ETV Bharat / state

धूमधाम से निकली मां अनुसूया की डोली यात्रा, भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना - srinagr latest news in hindi

मां अनुसूया की डोली 43 साल बाद भ्रमण पर निकली हैं. डोली को मकर सक्रांति पर हरिद्वार में स्नान करवाया जाएगा.

अनुसूया देवी
अनुसूया देवी
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 2:56 PM IST

श्रीनगरः मंडल क्षेत्र के अनुसूया आश्रम से मां अनुसूर्या देवी की डोली यात्रा धूमधाम से निकली. वहीं विभिन्न भागों के भ्रमण के बाद एक दिवसीय प्रवास पर श्रीनगर पहुंची मां की डोली यात्रा में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. साथ ही श्रद्धालुओं ने मां अनुसूर्या से सुख-शांति की कामना की. इस दौरान भक्तों का तांता लगा रहा.

मां अनुसूया देवी की डोली.

गौर हो कि मां अनुसूया की डोली यात्रा 43 साल बाद भ्रमण पर निकली हैं, जिन्हें मकर सक्रांति पर हरिद्वार में स्नान करवाया जाएगा. अनुसूया देवी की इस यात्रा को देवरा यात्रा कहा जाता है. ये यात्रा 43 साल में आयोजित की जा रही है. इस दौरान भगवती अनुसूया आठ महीनों तक अपने धाम अनुसूया आश्रम से यात्रा पर निकली हुईं हैं. यात्रा के कोषाध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि देवी मकर सक्रांति पर गंगा में स्नान करेंगी. श्रीनगर से यह यात्रा देवप्रयाग होते हुए 11 जनवरी को ऋषिकेश पहुंचेगी.

यह भी पढ़ेंः देवभूमि में यहां नाग देवता ग्रामीणों पर बरसाते हैं कृपा, ऐसे उतर जाता है जहर

उन्होंने बताया कि मां भगवती आठ माह के लिए यात्रा पर रहेगी. बैसाख माह में महायज्ञ के बाद माता आश्रम में विराजमान होंगी. डोली के साथ पुजारी मदन सेमवाल, प्रबन्धक हरेंद्र बिष्ठ, सचिव देवेन्द्र बर्थवाल आदि मौजूद रहे.

श्रीनगरः मंडल क्षेत्र के अनुसूया आश्रम से मां अनुसूर्या देवी की डोली यात्रा धूमधाम से निकली. वहीं विभिन्न भागों के भ्रमण के बाद एक दिवसीय प्रवास पर श्रीनगर पहुंची मां की डोली यात्रा में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. साथ ही श्रद्धालुओं ने मां अनुसूर्या से सुख-शांति की कामना की. इस दौरान भक्तों का तांता लगा रहा.

मां अनुसूया देवी की डोली.

गौर हो कि मां अनुसूया की डोली यात्रा 43 साल बाद भ्रमण पर निकली हैं, जिन्हें मकर सक्रांति पर हरिद्वार में स्नान करवाया जाएगा. अनुसूया देवी की इस यात्रा को देवरा यात्रा कहा जाता है. ये यात्रा 43 साल में आयोजित की जा रही है. इस दौरान भगवती अनुसूया आठ महीनों तक अपने धाम अनुसूया आश्रम से यात्रा पर निकली हुईं हैं. यात्रा के कोषाध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि देवी मकर सक्रांति पर गंगा में स्नान करेंगी. श्रीनगर से यह यात्रा देवप्रयाग होते हुए 11 जनवरी को ऋषिकेश पहुंचेगी.

यह भी पढ़ेंः देवभूमि में यहां नाग देवता ग्रामीणों पर बरसाते हैं कृपा, ऐसे उतर जाता है जहर

उन्होंने बताया कि मां भगवती आठ माह के लिए यात्रा पर रहेगी. बैसाख माह में महायज्ञ के बाद माता आश्रम में विराजमान होंगी. डोली के साथ पुजारी मदन सेमवाल, प्रबन्धक हरेंद्र बिष्ठ, सचिव देवेन्द्र बर्थवाल आदि मौजूद रहे.

Intro:मंडल क्षेत्र के अनुसूर्या आश्रम से मा भगवती अनुसूर्या देवी भ्रमण के दौरान श्रीनगर पहुची।भगवती 43 साल बाद भ्रमण पर निकली है जिन्हें मकर सक्रांति को हरिद्वार में स्नान करवाया जाएगा।


Body:अनुसूर्या देवी की इस यात्रा को देवरा यात्रा कहा जाता है ये यात्रा 43 साल में आयोजित की जा रही है इस दौरान भगवती अनुसूर्या 8 महीनों तक अपने धाम अनुसूर्या आश्रम से यात्रा पे निकली हुई है।जब यात्रा अपने एक दिवसीय प्रवास पर श्रीनगर पहुची तो श्रद्धालुओं का मा के आशिर्वाद लेने लिए तांता लगा रहा श्रद्धालु दूर दराज से मा भगवती का आशिर्वाद लेने देवी के दरवार में पहुचे।


Conclusion:देवरिया यात्रा के कोषाध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि देवी मकर सक्रांति पर गंगा में स्नान करेगी श्रीनगर से यात्रा आज निकलेगी जो देवप्रयाग होते हुए 11 जनवरी को ऋषिकेश पहुचेगी उन्होंने बताया कि माँ भगवती 8 माह के लिए यात्रा पर रहेगी बैसाख के माह महायज्ञ के बाद माता आश्रम में विराजमान होगी।डोली के साथ पुजारी मदन सेमवाल प्रबन्धक हरेंद्र बिष्ठ सचिव देवेन्द्र बर्थवाल आदि लोग चल रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.