पौड़ी: क्षेत्र में बढ़ावा देने और पर्यटकों को नगर की खूबसूरती की तरफ आकर्षित करने के लिए जिलाधिकारी एक नई योजना की पहल की है. 4 अगस्त यानी आज मानसून मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. नगर में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है. वहीं इस दौड़ में उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों के धावक भी प्रतिभाग करेंगे.
ये भी पढ़ें: विश्व शांति और भाईचारे का संदेश को लेकर वर्ल्ड टूर पर निकले अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी लाभांशु
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पहाड़ों की खूबसूरती को दर्शाने का यह सबसे अच्छा समय होता है. मानसून के वक्त पहाड़ अन्य समय के मुकाबले बहुत ही खूबसूरत दिखते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र को अपने पुराने स्वरूप में लाने के लिए और पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए सबसे जरूरी है कि पौड़ी में इस तरह के आयोजन करने होंगे. पिथौरागढ़ की युवा पर्वतारोही शीतल राज भी बेटियों को आगे बढ़ाने और उनका प्रोत्साहन करने के लिए पौड़ी पहुंची.
बता दें कि पहली बार पौड़ी में मानसून मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अलग-अलग राज्यों के भी धावक प्रतिभाग करेंगे.साथ ही इसमें लगभग 1800 धावकों ने रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं मानसून मैराथन के समापन के बाद यहां की खूबसूरती को देखने के बाद पूरी उम्मीद है कि दोबारा से पौड़ी पहुंचेंगे. इसी तरह से पर्यटकों की बढ़ती तादाद के बाद ही पौड़ी को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा.