कोटद्वार: यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी ने पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह रावत पर यमकेश्वर की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही पूर्व विधायक बौखला गए हैं. उन्होंने तीन दिन पूर्व लक्ष्मण झूला स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में कुछ सामग्री जरूरतमंदों को बांटने के लिए रखी थी, लेकिन पूर्व विधायक ने विश्राम गृह के कमरे का ताला तोड़ कर वहां रखी सामग्री को इधर-उधर फेंक दिया.
ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि उनकी ओर से लगातार जनता की सेवा की जा रही है. 3 दिन पूर्व उनके द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को बांटने के लिए सॉल, कंबल, सैनिटाइजर, मास्क, हैंडवॉश सहित अन्य सामग्री एकत्रित की गई थी. लेकिन लगातार बारिश होने के कारण सामान नहीं बांटा जा सका. इस कारण उन्होंने उक्त सामग्री को कुछ दिन के लिए लक्ष्मण झूला स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के एक कमरे में रखवा दिया था. बारिश खत्म होने के बाद यह सामग्री आमजन में बांटी जानी थी. लेकिन कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह रावत अपने कुछ साथियों के साथ लोक निर्माण गेस्ट हाउस में पहुंचे और कमरे का ताला तोड़ कर वहां रखे समान को इधर-उधर फेंक दिया.
पढ़ें: 'जामताड़ा' के साइबर अपराधी समेत पुणे से दो अरेस्ट, लोगों को लगा चुके करोड़ों की चपत
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता वहां पहुंचे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ भी अभद्रता की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नेता को कमरे में रखे सामान से कोई परेशानी थी तो उसकी उच्च अधिकारियों से शिकायत कर सकते थे. लेकिन उन्होंने अपनी राजनीति चमकाने के लिए जनता को गुमराह करने का काम किया है. जबकि कोरोना संक्रमण के दौरान यह नेता कहीं भी जनता के बीच नहीं दिखाई दिये. चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस के नेता जनता को गुमराह करने पहुंच गए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में यमकेश्वर की जनता कांग्रेस नेता को इसका जवाब देगी.