कोटद्वार: बीते दिनों काशीरामपुर तल्ला इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने ढूंढ लिया है. लड़की को हिमाचल से बरामद किया गया है. पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपरहण और भगाने के आरोप में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, बाकि दो फरार हैं.
जानकारी के मुताबिक बीती 21 जून को कोटद्वार कोतवाली में परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक लड़के और उसके परिवार पर उनकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की की खोजबीन के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई थी.
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग लड़की हिमाचल में है. पुलिस ने मौके पर पहुंचे लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने लड़की के पड़ोसी युवक निवासी कोटद्वार को मौके से ही गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- ड्रग इंस्पेक्टर ने मारा मेडिकल स्टोर पर छापा, संचालक हिरासत में
पुलिस के मुताबिक युवक बहला-फुसलाकर नाबालिग लड़की को अपने साथ ले गया था. आरोपी का एक दोस्त लड़की को बाइक से कौड़िया तक छोड़ने गया था. वहीं आरोपी के एक अन्य साथी ने उसे कमरा दिलाने में मदद की थी.
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 a, 368, 376, 120 बी और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. साथ ही इस पूरे घटना क्रम में जितने भी लोग शामिल हैं जिन्होंने लड़की को अपहरण या भगाने में आरोपी की सहायता की है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, दो लोग अभी भी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.