ETV Bharat / state

श्रीनगर: अलकनंदा नदी से बरामद हुआ चालक का शव, कई दिनों से था लापता

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लापता चालक के शव को बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान रमेश निवासी अगस्त्यमुनि के रूप में हुई है.

Srinagar
अलकनंदा नदी में वाहन सहित लापता हुए चालक का शव हुआ बरामद
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 8:36 PM IST

श्रीनगर: देवप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ और मुनिकीरेती से जल पुलिस के गोताखोरों की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान अलकनंदा नदी से एक शव को बरामद किया है. शव की पहचान रुद्रप्रयाग निवासी रमेश के रुप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया है.

बता दें कि बीते 16 जनवरी को सुबह रुद्रप्रयाग से मैक्स वाहन ऋषिकेश के लिए निकला था. वाहन को अगस्त्यमुनि के गांव मनिगोवा निवासी रमेश पुत्र वल्लभ चला रहा था. रमेश को उसी दिन शाम को वापस रुद्रप्रयाग पहुंचना था. लेकिन चालक रमेश वापस नहीं लौटा. जिस पर उसके परिजन तलाश करते 18 जनवरी को देवप्रयाग थाने पहुंचे. रविवार से पुलिस ने सर्च अभियान शुरु किया.

Srinagar
बरामद हुआ लापता चालक का शव.

ये भी पढ़ें:वाहन सहित लापता हुए चालक की खोजबीन तेज, नदी में गिरने की आशंका

सर्च अभियान के दौरान पुलिस को पंतजलि आश्रम मुल्यागांव से लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे अलकनंदा तट पर वाहन का शीशा, कैरियर और एक मोबाइल बरामद हुआ. वाहन के नदी में डूबने की आशंका को देखते हुए एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान सोमवार को नदी से चालक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान चालक के भाई रघुनाथ ने की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया है.

श्रीनगर: देवप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ और मुनिकीरेती से जल पुलिस के गोताखोरों की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान अलकनंदा नदी से एक शव को बरामद किया है. शव की पहचान रुद्रप्रयाग निवासी रमेश के रुप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया है.

बता दें कि बीते 16 जनवरी को सुबह रुद्रप्रयाग से मैक्स वाहन ऋषिकेश के लिए निकला था. वाहन को अगस्त्यमुनि के गांव मनिगोवा निवासी रमेश पुत्र वल्लभ चला रहा था. रमेश को उसी दिन शाम को वापस रुद्रप्रयाग पहुंचना था. लेकिन चालक रमेश वापस नहीं लौटा. जिस पर उसके परिजन तलाश करते 18 जनवरी को देवप्रयाग थाने पहुंचे. रविवार से पुलिस ने सर्च अभियान शुरु किया.

Srinagar
बरामद हुआ लापता चालक का शव.

ये भी पढ़ें:वाहन सहित लापता हुए चालक की खोजबीन तेज, नदी में गिरने की आशंका

सर्च अभियान के दौरान पुलिस को पंतजलि आश्रम मुल्यागांव से लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे अलकनंदा तट पर वाहन का शीशा, कैरियर और एक मोबाइल बरामद हुआ. वाहन के नदी में डूबने की आशंका को देखते हुए एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान सोमवार को नदी से चालक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान चालक के भाई रघुनाथ ने की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया है.

Intro: देवप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ और मुनिकीरेती से जल पुलिस के गोताखोरों की टीम ने सर्च आॅपरेशन के दौरान मूल्यागांव के पास अलकनंदा नदी में एक शव बरामाद किया। जिसकी पहचान मणिगुहा थाना अगत्स्यमुनि रूद्रप्रयाग निवासी रमेश (32) पुत्र बल्लभ के रूप में हुई हंै। शव का पंचनामा भर परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया हंै। चालक के वाहन सहित अलकनंदा में गिरने की आशंका को देखते पुलिस ने रविवार को यहाँ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। रमेश की तलाश में परिजना बीते 18 जनवरी को देवप्रयाग थाना पहुंचे थे। जहां परिजनों ने पुलिस को पूरा मामला सुनते हुए रमेश को ढुढ़ने की मांग की थी। बीती 16 जनवरी को चालक रमेश पुत्र वल्लभ गांव मणिगुहा अगस्त्यमुनि निवासी ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग के लिए चला था। मगर उसके घर नहीं पहुँचने पर परिजनों ने पुलिस के जरिये उसकी तलाश शुरू की। Body:रविवार से पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया। जिसमें पुलिस को पंतजलि आश्रम मुल्यागाव से लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे अलकनंदा तट पर वाहन का शीशा, करियर व एक मोबाइल बरामद हुआ। वाहन के नदी में डूबने की आशंका को देखते हुए एसडीआरएफ व जल पुलिस की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। सोमवार को नदी में कई बार कांटा डालकर गोताखोर टीम को नदी की गहराई से चालक का शव बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त रेस्क्यू अभियान में साथ चल रहे चालक के भाई रघुनाथ ने की। शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर भेजा गया है। देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि मुल्यागांव के समीप अलकनंदा नदी में मिले शव की पहचान रमेश के भाई रघुनाथ ने की। शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया हैं। Conclusion:एसओ महिपाल सिंह रावत की अगुवाई में चले रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ के एसआई कवींद्र सजवाण,जल पुलिस एसआई अनिल पाल सहित गोताखोर पुष्कर रावत, मातबर सिंह, दीपक जोशी, दीपक, संतराम, सत्यवीर, कुलदीप, दिनेश, रविन्द्र तोमर, रवि राणा सहित थाना देवप्रयाग की पुलिस शामिल थी।
Last Updated : Jan 20, 2020, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.