पौड़ी: देवप्रयाग-पौड़ी मोटर मार्ग नये बस अड्डे पर बीते देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दुकान को तहस-नहस कर दिया. बताया जा रहा है कि बीते देर रात कुछ लोगों ने जेसीबी मशीन की मदद से पूरी दुकान को ध्वस्त कर दिया और दुकान का सारा सामान ट्रक में भरकर ले गए. दुकान मालिक ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. लेकिन सूचना देने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
पौड़ी में बीते देर रात परचून की दुकान में हुई इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. इस तरह की घटना क्षेत्र में पहली बार हुई है. दुकान मालिक सोमवीर सिंह रावत ने बताया कि उनकी परचून की दुकान थी और दुकान में लाखों का सामान था. वह स्वयं रात को जिलाधिकारी आवास पर ड्यूटी दे रहे थे और जब उन्हें घटना की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे. देखा की दुकान को ध्वस्त कर चोर सामान ले गए. आनन-फानन में उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें-हाई कोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट करना आसान नहीं- CM त्रिवेंद्र सिंह रावत
लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. सूचना पर दो पुलिस के सिपाही मौके पर आए और फिर वापस चले गए.उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो चोरों के हौसले बुलंद होंगे और घटना के बाद अन्य दुकान भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.