ETV Bharat / state

पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक में नयार नदी में डूबने से किशोर की मौत - बांघाट कस्बे में नाबालिग की मौत

पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक में नयार नदी में नहाने गये एक नाबालिग की डूबने से मौत हो गई है. मामले की जानकारी राजस्व पुलिस को दे दी गई है.

minor-dies-due-to-drowning-in-nayar-in-kaljikhal-block
कल्जीखाल ब्लॉक में नयार में डूबने से नाबालिग की मौत
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 1:26 PM IST

पौड़ी: कल्जीखाल ब्लॉक के अन्तर्गत बांघाट कस्बे में एक नाबालिग की नयार नदी में डूबने से मौत हो गई. नाबालिग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला बताया जा रहा है. परिजनों की अपील पर राजस्व पुलिस ने पंचनामा किये बगैर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

पौड़ी तहसील के नायब तहसीलदार संजय नेगी ने बताया कि नयार नदी में बांघाट पुल के समीप काला सिंह (17) पुत्र संजय सिंह की नहाते समय डूबकर मौत हो गई. काला सिंह अकेले ही नयार नदी में नहाने के लिए गया था. काफी देर तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद उसका शव नयार नदी में मिला. मामले की जानकारी लोगों ने पौड़ी तहसील को दी.

पढ़ें- जिला सहकारी बैंक में भर्ती मामले पर जांच शुरू, दो सदस्य कमेटी 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

नायब तहसीलदार संजय नेगी ने बताया कि काला सिंह बंजारा समुदाय का था, जो उत्तर प्रदेश, मुजफ्फरनगर के जनकपुरी गांव के रहने वाले हैं. ये लोग काफी समय से सतपुली में लोहार का काम कर रहे हैं. नायब तहसीलदार ने बताया कि काला सिंह के नयार नदी में डूबने की जानकारी लोगों ने पौड़ी तहसील को दी थी. परिजनों ने शव का पंचनामा नहीं करने की भी अपील की. जिस पर परिजनों की सहमति पर नायब तहसीलदार ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

पौड़ी: कल्जीखाल ब्लॉक के अन्तर्गत बांघाट कस्बे में एक नाबालिग की नयार नदी में डूबने से मौत हो गई. नाबालिग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला बताया जा रहा है. परिजनों की अपील पर राजस्व पुलिस ने पंचनामा किये बगैर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

पौड़ी तहसील के नायब तहसीलदार संजय नेगी ने बताया कि नयार नदी में बांघाट पुल के समीप काला सिंह (17) पुत्र संजय सिंह की नहाते समय डूबकर मौत हो गई. काला सिंह अकेले ही नयार नदी में नहाने के लिए गया था. काफी देर तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद उसका शव नयार नदी में मिला. मामले की जानकारी लोगों ने पौड़ी तहसील को दी.

पढ़ें- जिला सहकारी बैंक में भर्ती मामले पर जांच शुरू, दो सदस्य कमेटी 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

नायब तहसीलदार संजय नेगी ने बताया कि काला सिंह बंजारा समुदाय का था, जो उत्तर प्रदेश, मुजफ्फरनगर के जनकपुरी गांव के रहने वाले हैं. ये लोग काफी समय से सतपुली में लोहार का काम कर रहे हैं. नायब तहसीलदार ने बताया कि काला सिंह के नयार नदी में डूबने की जानकारी लोगों ने पौड़ी तहसील को दी थी. परिजनों ने शव का पंचनामा नहीं करने की भी अपील की. जिस पर परिजनों की सहमति पर नायब तहसीलदार ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.