ETV Bharat / state

पंचायती राज में जल्द खुलेगा नौकरियों का पिटारा: सतपाल महाराज

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जल्द ही पंचायती राज में रिक्त पदों पर भर्ती निकाली जाएगी. मंत्री सतपाल महाराज ने ये बयान अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के भ्रमण के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.

Satpal Maharaj
सतपाल महाराज
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 10:10 PM IST

पौड़ीः कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के भ्रमण पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में पंचायती राज विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती निकाली जाएगी. इससे युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त होगा. पर्यटन मंत्री विधानसभा चुनावों में जीत के बाद पहली बार अपने क्षेत्र के भ्रमण पर हैं. पर्यटन एवं पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के धरासू में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.

इसके बाद महाराज ने जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं और आम लोगों से भी मुलाकात की. उन्होंने धरासू के साथ रणसूवा, तुनाखाल, नौगांवखाल, एकेश्वर, सीमारखाल आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर आम लोगों से मुलाकात की और कहा कि पंचायती राज में खाली पदों पर भर्ती जल्द शुरू की जाएगी. इसके लिए समीक्षा बैठक में सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे सरकारी क्षेत्र में रोजगार का सपना देख रहे युवाओं को बेहतर मौका मिलेगा. साथ ही पंचायतों में मैन पावर का अभाव भी कम होगा.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली दौरे के बाद CM धामी लौटे देहरादून, बोले- जल्द धरातल पर दिखेगा काम

उन्होंने कहा कि विधानसभा में रूके सभी विकास योजनाओं को तेजी से पूरा किया जाएगा. साथ ही उनके ड्रीम प्रोजेक्ट सतपुली झील के निर्माण को भी तेजी से पूरा किया जाएगा. इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

पौड़ीः कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के भ्रमण पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में पंचायती राज विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती निकाली जाएगी. इससे युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त होगा. पर्यटन मंत्री विधानसभा चुनावों में जीत के बाद पहली बार अपने क्षेत्र के भ्रमण पर हैं. पर्यटन एवं पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के धरासू में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.

इसके बाद महाराज ने जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं और आम लोगों से भी मुलाकात की. उन्होंने धरासू के साथ रणसूवा, तुनाखाल, नौगांवखाल, एकेश्वर, सीमारखाल आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर आम लोगों से मुलाकात की और कहा कि पंचायती राज में खाली पदों पर भर्ती जल्द शुरू की जाएगी. इसके लिए समीक्षा बैठक में सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे सरकारी क्षेत्र में रोजगार का सपना देख रहे युवाओं को बेहतर मौका मिलेगा. साथ ही पंचायतों में मैन पावर का अभाव भी कम होगा.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली दौरे के बाद CM धामी लौटे देहरादून, बोले- जल्द धरातल पर दिखेगा काम

उन्होंने कहा कि विधानसभा में रूके सभी विकास योजनाओं को तेजी से पूरा किया जाएगा. साथ ही उनके ड्रीम प्रोजेक्ट सतपुली झील के निर्माण को भी तेजी से पूरा किया जाएगा. इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.