श्रीनगर: केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए एमआई 70 हेलीकॉप्टर के रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद भी प्रदेश के जंगलों की आग नहीं बुझ रही है. गुरुवार को कोटद्वार से लौटते समय वन मंत्री हरक सिंह रावत अपनी धर्म पत्नी के साथ दूब श्रीकोट में आग बुझाते हुए एक बार फिर नजर आये.
वन मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर जगंलों में आग बुझाते हुए नजर आये. अब की बार ये नजारा दूब श्रीकोट में नजर आया. वन मंत्री इस दौरान अपनी धर्म पत्नी के साथ थे. वन मंत्री ने जैसे ही जगलों में आग देखी वे अपने वाहन से उतरे और आग को बुझाने लगे.
पढ़ें- जब जंगल की आग बुझाने में खुद जुट गए वन मंत्री, देखें यह वीडियो
हरक सिंह रावत के साथ उनकी पत्नी भी आग बुझाते हुए नजर आईं. जंगल मे आग इतनी भयावह थी कि मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की मदद आग बुझाने के लिए लेनी पड़ी.