श्रीनगर: शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कमलेश्वर मंदिर के सौंदर्यीकरण और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने गंगा दर्शन बैंड में 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने की घोषणा की.
पर्यटन सर्किट का शिलान्यास: कैनिबेट मंत्री डॉ. रावत ने 4.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले श्रीनगर-पौड़ी सर्किट के तहत कमलेश्वर मंदिर सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. कमलेश्वर मंदिर सौंदर्यीकरण की लागत लगभग 1.16 करोड़ रुपये है. इसके अतिरिक्त धारी देवी मंदिर, कंडोलिया मंदिर, राज राजेश्वरी मंदिर सहित 6 अन्य मंदिरों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
इस बार सात दिवसीय होगा बैकुंठ चतुर्दशी मेला: इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देवलगढ़ स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में डेढ़ करोड़ की धनराशि से पार्किंग, धारी देवी मंदिर में सड़क का डामरीकरण, गंगा आरती व घाट का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि इस बार बैकुंठ चतुर्दशी मेला सात दिन का होगा. शहर में गौशाला निर्माण के लिए दो करोड़ रुपए दिए जाएंगे. जनता को संबोधित करते हुए मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जो भी मंदिर अतिक्रमण कर बनाये गए होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अतिक्रमण को किसी तरह से भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन सर्किट बनने से बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिल सकेगा. वे छोटे छोटे व्यवसाय के जरिये आगे बढ़ने का कार्य कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भगवान भरोसे चारधाम यात्रा, 'मिसिंग' हैं पर्यटन मंत्री, हेल्थ मिनिस्टर भी 'गायब'
क्लस्टर स्कूलों की स्थापना के दिए निर्देश: शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने विद्यालयों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की. मंत्री ने जिले में क्लस्टर स्कूलों की स्थापना को लेकर अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बैठक में शिक्षा मंत्री ने जिले में क्लस्टर स्कूलों की स्थापना के लिए अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही जिले में जर्जर हो चुके विद्यालय भवनों का निरीक्षण कर उनकी रिपोर्ट तैयार करने को कहा.