श्रीनगर: सात माह के भीतर बहुउद्देश्यीय स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है. सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीकोट शनि मंदिर के समीप भूमि पूजन कर स्टेडियम की नींव रखी है. इस दौरान डीएम पौड़ी, सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अतर सिंह असवाल सहित भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह भी मौजूद रहे.
श्रीनगर में रेलवे विकास निगम द्वारा श्रीकोट में 4 करोड़ की लागत से बहुउद्देश्यीय स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. इस मैदान में क्रिकेट, फुटबाल, वॉलीबाल सहित तमाम खेलों के लिए उन्नत स्टेडियम बनाया जा रहा है. जिसका भूमि पूजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: सैन्यधाम के निर्माण के लिए उच्चस्तरीय समिति की मंजूरी, CS करेंगे अध्यक्षता
इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि स्टेडियम अगले सितंबर माह तक बन कर तैयार हो जाएगा. जिससे श्रीनगर में स्टेडियम की कमी भी दूर हो जाएगी. उन्होंने बताया कि श्रीनगर में पार्किंग की दिक्कत है. एक बेहतरीन पार्किंग बनाना उनकी प्राथमिकता में है.
पानी के बढ़े बिल से परेशान ग्रामीण
वहीं, श्रीनगर के लोग बढ़े हुए पानी के बिलों से परेशान है. श्रीकोट में स्थानीय लोगों ने राज्यमंत्री धन सिंह रावत सहित जलसंस्थान के आधिकारियों से पानी के बिलों के संबंध में शिकायत की. वहीं, राज्यमंत्री के सामने कुछ महिलाएं आ खड़ी हो गई. महिलाओं की शिकायत थी कि उनके घरों में पानी के बढ़े हुए बिल आ रहे हैं. जिससे वे परेशान है. कई बार विभाग को इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.इस दौरान डॉ. धन सिंह रावत ने मौके पर ही इस समस्या का निदान करने के लिए आधिकारियों को निर्देशित किया.