ETV Bharat / state

श्रीनगरः प्रभारी मंत्री चुफाल ने किया कोविड अस्पताल का दौरा - चुफाल ने किया राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल का निरीक्षण

श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल का पौड़ी प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया.

Srinagar
श्रीनगर
author img

By

Published : May 20, 2021, 11:14 AM IST

श्रीनगरः पौड़ी के प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए. चुफाल ने कोविड अस्पताल में हो रही मौतों पर कहा कि मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में मरीज अंतिम समय पर आ रहे हैं, इसलिए यहां मौतें अधिक हो रही हैं.

बिशन सिंह चुफाल ने किया कोविड अस्पताल का दौरा

जिला प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में बन रहे 30 बेड के आईसीयू वॉर्ड, ऑक्सीजन प्लांट व कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत और कोविड अस्पताल के एमएस डॉ. केपी सिंह से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. चुफाल ने निर्माणाधीन आईसीयू के 27 मई तक बनने की बात कही.

ये भी पढ़ेंः हरक के आंसुओं के बाद अब मंत्री बंशीधर भगत का छलका दर्द

उन्होंने आगे कहा कि अभी श्रीनगर में 'ब्लैक फंगस' का कोई मामला नहीं है. ऐसी परिस्थिति आने पर मरीजों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया जाएगा.

वहीं चारधाम यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले ही कैबिनेट बैठक में ये फैसला हुआ था कि अगर परिस्थिति ठीक रही तो, चारधाम यात्रा को खोला जा सकता है.

श्रीनगरः पौड़ी के प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए. चुफाल ने कोविड अस्पताल में हो रही मौतों पर कहा कि मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में मरीज अंतिम समय पर आ रहे हैं, इसलिए यहां मौतें अधिक हो रही हैं.

बिशन सिंह चुफाल ने किया कोविड अस्पताल का दौरा

जिला प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में बन रहे 30 बेड के आईसीयू वॉर्ड, ऑक्सीजन प्लांट व कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत और कोविड अस्पताल के एमएस डॉ. केपी सिंह से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. चुफाल ने निर्माणाधीन आईसीयू के 27 मई तक बनने की बात कही.

ये भी पढ़ेंः हरक के आंसुओं के बाद अब मंत्री बंशीधर भगत का छलका दर्द

उन्होंने आगे कहा कि अभी श्रीनगर में 'ब्लैक फंगस' का कोई मामला नहीं है. ऐसी परिस्थिति आने पर मरीजों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया जाएगा.

वहीं चारधाम यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले ही कैबिनेट बैठक में ये फैसला हुआ था कि अगर परिस्थिति ठीक रही तो, चारधाम यात्रा को खोला जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.