ETV Bharat / state

पौड़ी: कर्मचारी ने अधिकारियों पर लगाया मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप - Mental harassment of employee in Chief Treasury Office

पौड़ी मुख्य कोषागार कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी ने विभागीय अधिकारियों पर अवकाश मांगने पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

pauri
मुख्य कोषागार कार्यालय
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 11:11 AM IST

पौड़ी: मुख्य कोषागार कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी ने विभागीय अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. कर्मचारी का कहना है कि उनकी माता को कैंसर है, अवकाश मांगने पर उन्हें विभाग की ओर से अवकाश नहीं दिया गया. जबकि अन्य कर्मचारियों को अवकाश दिया जा रहा है. वहीं, दूसरों के हिस्से का कार्य भी उन पर थोपा जा रहा है. जिससे उन्हें मानसिक और शरीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.

कर्मचारी संगठन की ओर से कहा गया कि किसी भी कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न नहीं होना चाहिए. अगर इस तरह की घटना दोबारा होती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पौड़ी कोषागार कार्यालय में एक कर्मचारी ने मुख्य कोषाधिकारी और अन्य कर्मचारियों पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इस समस्या के समाधान के लिए कर्मचारी संगठन की ओर से मुख्य कोषाधिकारी से वार्ता करते हुए ऐसी पुनरावृत्ति दोबारा न होने की बात कही गई.

पढ़ें: बदमाशों की हनक ने पुलिस को दिखाया आइना, रात्रि गश्त में भी अब हथियार रखना अनिवार्य

कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि किसी भी कर्मचारी का अधिकारी की ओर से मानसिक उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए. अवकाश लेना कर्मचारी का अधिकार है. उसे वह अधिकार मिलना चाहिए. जबकि कर्मचारी की माता को कैंसर है और उसे इस वक्त विभाग की ओर से अवकाश देनी चाहिए था. लेकिन विभाग की ओर से उसे छुट्टी नहीं दी गई. साथ ही अन्य कर्मचारियों के काम भी थोप दिए गए. मुख्य कोषाधिकारी का कहना है कि यह उनका विभागीय मामला है. अगर अवकाश को लेकर कोई बात हुई है तो इस बात का जल्द समाधान निकाला जाएगा.

पौड़ी: मुख्य कोषागार कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी ने विभागीय अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. कर्मचारी का कहना है कि उनकी माता को कैंसर है, अवकाश मांगने पर उन्हें विभाग की ओर से अवकाश नहीं दिया गया. जबकि अन्य कर्मचारियों को अवकाश दिया जा रहा है. वहीं, दूसरों के हिस्से का कार्य भी उन पर थोपा जा रहा है. जिससे उन्हें मानसिक और शरीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.

कर्मचारी संगठन की ओर से कहा गया कि किसी भी कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न नहीं होना चाहिए. अगर इस तरह की घटना दोबारा होती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पौड़ी कोषागार कार्यालय में एक कर्मचारी ने मुख्य कोषाधिकारी और अन्य कर्मचारियों पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इस समस्या के समाधान के लिए कर्मचारी संगठन की ओर से मुख्य कोषाधिकारी से वार्ता करते हुए ऐसी पुनरावृत्ति दोबारा न होने की बात कही गई.

पढ़ें: बदमाशों की हनक ने पुलिस को दिखाया आइना, रात्रि गश्त में भी अब हथियार रखना अनिवार्य

कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि किसी भी कर्मचारी का अधिकारी की ओर से मानसिक उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए. अवकाश लेना कर्मचारी का अधिकार है. उसे वह अधिकार मिलना चाहिए. जबकि कर्मचारी की माता को कैंसर है और उसे इस वक्त विभाग की ओर से अवकाश देनी चाहिए था. लेकिन विभाग की ओर से उसे छुट्टी नहीं दी गई. साथ ही अन्य कर्मचारियों के काम भी थोप दिए गए. मुख्य कोषाधिकारी का कहना है कि यह उनका विभागीय मामला है. अगर अवकाश को लेकर कोई बात हुई है तो इस बात का जल्द समाधान निकाला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.