ETV Bharat / state

पौड़ी: वाल्मीकि बस्ती में अज्ञात बीमारी से अब तक 35 सूअरों की मौत - unknown disease death of pigs

पौड़ी की वाल्मीकि बस्ती में सूअरों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. अभी तक 35 सूअरों की मौत हो चुकी है. डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने पालिका के अधिशासी अधिकारी को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने को कहा है.

Pauri
पौड़ी
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 2:39 PM IST

पौड़ी: वाल्मीकि बस्ती में अज्ञात बीमारी के चपेट में आने से सूअरों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. प्रशासन केवल जांच के नाम पर सैंपल लेने तक ही सीमित हो गया है, जबकि अभी तक 35 से अधिक सूअरों की मौत हो चुकी है. वहीं, पालिका सूअरों की डेड बॉडी को गदेरे में फैंकने व दफनाने को नाम पर सिर्फ औपचारिकता कर रही है. च्वींचा गांव के लोगों ने पालिका के ट्रक को रोक लिया.

गौरतलब है, पूर्व में इस मामले में पशुपालन विभाग की टीम ने सैंपल लेकर बरेली लैब भेजे थे. टीम ने प्रभावित क्षेत्र का दौर कर लोगों को जागरूक करने का भी काम किया. टीम के सूअरों में वायरल का जनित बीमारी का अंदेशा लगाया है. हालांकि, लैब सैंपल रिपोर्ट के बाद ही इस बीमारी के विषय में कुछ कहा जा सकता है.

वाल्मीकि बस्ती में अज्ञात बीमारी से अब तक 35 सूअरों की मौत

वहीं, लोगों ने एक बार फिर कालोनी में सूअरों की मौत पर प्रशासन को आड़े हाथों लिया है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि नगर पालिका पर मरे हुए सूअरों को उनके गदेरों में फेंक रही है. जिस पर ग्रामीणों ने पालिका के ट्रक को रोक लिया. ग्रामीणों को आक्रोशित होता देख चालक वहां से भाग निकला.
पढ़ें- बागेश्वर में थर्मोकोल के गद्दे बेच रहे थे यूपी के दो नक्काल, व्यापारियों ने की पिटाई

उधर, डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे (DM Dr Vijay Kumar Jogdande) ने मामले में टीम को निरीक्षण के निर्देश दिये हैं. साथ ही पालिका के अधिशासी अधिकारी को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने को कहा है.

पौड़ी: वाल्मीकि बस्ती में अज्ञात बीमारी के चपेट में आने से सूअरों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. प्रशासन केवल जांच के नाम पर सैंपल लेने तक ही सीमित हो गया है, जबकि अभी तक 35 से अधिक सूअरों की मौत हो चुकी है. वहीं, पालिका सूअरों की डेड बॉडी को गदेरे में फैंकने व दफनाने को नाम पर सिर्फ औपचारिकता कर रही है. च्वींचा गांव के लोगों ने पालिका के ट्रक को रोक लिया.

गौरतलब है, पूर्व में इस मामले में पशुपालन विभाग की टीम ने सैंपल लेकर बरेली लैब भेजे थे. टीम ने प्रभावित क्षेत्र का दौर कर लोगों को जागरूक करने का भी काम किया. टीम के सूअरों में वायरल का जनित बीमारी का अंदेशा लगाया है. हालांकि, लैब सैंपल रिपोर्ट के बाद ही इस बीमारी के विषय में कुछ कहा जा सकता है.

वाल्मीकि बस्ती में अज्ञात बीमारी से अब तक 35 सूअरों की मौत

वहीं, लोगों ने एक बार फिर कालोनी में सूअरों की मौत पर प्रशासन को आड़े हाथों लिया है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि नगर पालिका पर मरे हुए सूअरों को उनके गदेरों में फेंक रही है. जिस पर ग्रामीणों ने पालिका के ट्रक को रोक लिया. ग्रामीणों को आक्रोशित होता देख चालक वहां से भाग निकला.
पढ़ें- बागेश्वर में थर्मोकोल के गद्दे बेच रहे थे यूपी के दो नक्काल, व्यापारियों ने की पिटाई

उधर, डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे (DM Dr Vijay Kumar Jogdande) ने मामले में टीम को निरीक्षण के निर्देश दिये हैं. साथ ही पालिका के अधिशासी अधिकारी को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.