श्रीनगरः पौड़ी में शिक्षा विभाग समेत अन्य बडे़ विभागों को विद्युत विभाग बिजली बिल भुगतान (electricity bill payment) करने के लिए कई दफा नोटिस थमा चुका है, लेकिन संबंधित विभाग बिल जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं. जिस वजह से बिल का बकाया लाखों में पहुंच गया है.
जानकारी के मुताबिक, बिजली बिल का सबसे ज्यादा भुगतान शिक्षा विभाग को करना (education department electricity bill payment arrears) है. जिस पर 30 लाख का बकाया है. इसी तरह से बीएसएनएल विभाग पर भी 15 लाख का बकाया चढ़ चुका है. जबकि, स्वास्थ्य विभाग पर 8 लाख और राजस्व विभाग, पुलिस विभाग को भी लाखों रुपए का बिजली बिल भुगतान अभी करना है. ऐसे में इन बकायेदार विभागों से बिल की रिकवरी करना विद्युत विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः ऊर्जा प्रदेश पर मंडराया विद्युत संकट, करोड़ों की बिजली खरीद दे रही आर्थिक 'झटका'
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अभिनव रावत (Electricity Department Executive Engineer Abhinav Rawat) ने बताया कि इन विभागों को कई दफा नोटिस भेजा जा चुका है. खुद वो कई बार बिल भुगतान को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद बकायेदार विभाग आनाकानी कर रहे हैं. जिस वजह से विद्युत विभाग को काफी घाटा हो रहा है.
उधर, जिन आम उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिल जमा नहीं किए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग बिजली का कनेक्शन भी काटने लगा है, लेकिन बकायदार बने विभागों के कनेक्शन काटने से विद्युत विभाग की घबरा रहा है. अधिशासी अभियंता का कहना है कि संबंधित विभागों की आनाकानी इसी तरह से चलती रही तो उन्हें मजबूरी में विभागों के विद्युत कनेक्शन काटने पड़ेंगे.