ETV Bharat / state

23 साल की उम्र में शहीद हो गया उत्तराखंड का लाल, जल्द होने वाली थी शादी - martyr Mandeep Singh Negi

देश के लिए उत्तराखंड के एक और लाल ने शहादत दी है. सतपुली के मनदीप सिंह नेगी जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हो गए.

martyr mandeep singh negi
सतपुली के मनदीप शहीद
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 7:15 PM IST

पौड़ी: जनपद में सतपुली के रहने वाले 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गये हैं. मनदीप 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका यह बलिदान नौजवानों को देश सेवा के प्रति सदा प्रेरित करता रहेगा.

बता दें कि, पौड़ी के चौबट्टाखाल क्षेत्र के अंतर्गत सतपुली गांव मे रहने वाला मनदीप सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हो गया है. मनदीप के शहीद होने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति देने की प्रार्थना की है.

mandeep
सीएम तीरथ ने दी श्रद्धांजलि

जल्द होने वाली थी शादी

शहीद मनदीप सिंह नेगी का पार्थिव शरीर शनिवार (26 जून) को अपने पैतृक गांव सकनोली लाया जाएगा. ग्रामीणों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मनदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. मनदीप के माता-पिता घर पर रहते हैं. पिता कृषक के रूप में घर पर ही कार्य करते हैं. वहीं कुछ समय पूर्व मनदीप की सगाई उसी क्षेत्र के डविला गांव की लड़की से हुई थी और कुछ समय बाद दोनों का विवाह होना भी तय हुआ था. लेकिन अचानक ये सूचना प्राप्त होने के बाद दोनों ही परिवारों में मातम का माहौल छा गया है.

martyr mandeep singh negi
केंद्रीय मंत्री निशंक ने परिवार को दुख सहने की सहनशक्ति देने की प्रार्थना की है.

इलाके में गम का माहौल

पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखडा सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मनदीप के शहीद होने पर पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है. मनदीप एक होनहार लड़का था. बचपन से ही वह सेना में जाने का जुनून लिए हुए था. मेहनत के बलबूते वह छोटी उम्र में सेना में भर्ती हो गया था.

martyr mandeep singh negi
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.

शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव सकनोली, चौबट्टाखाल लाया जाएगा. गांव के पैतृक श्मशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पढ़ें: सीएम तीरथ सिंह रावत ने आपातकाल में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने जताया शोक

मनदीप के शहीद होने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सतपुली क्षेत्र के रहने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति देने की प्रार्थना की है.

पौड़ी: जनपद में सतपुली के रहने वाले 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गये हैं. मनदीप 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका यह बलिदान नौजवानों को देश सेवा के प्रति सदा प्रेरित करता रहेगा.

बता दें कि, पौड़ी के चौबट्टाखाल क्षेत्र के अंतर्गत सतपुली गांव मे रहने वाला मनदीप सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हो गया है. मनदीप के शहीद होने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति देने की प्रार्थना की है.

mandeep
सीएम तीरथ ने दी श्रद्धांजलि

जल्द होने वाली थी शादी

शहीद मनदीप सिंह नेगी का पार्थिव शरीर शनिवार (26 जून) को अपने पैतृक गांव सकनोली लाया जाएगा. ग्रामीणों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मनदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. मनदीप के माता-पिता घर पर रहते हैं. पिता कृषक के रूप में घर पर ही कार्य करते हैं. वहीं कुछ समय पूर्व मनदीप की सगाई उसी क्षेत्र के डविला गांव की लड़की से हुई थी और कुछ समय बाद दोनों का विवाह होना भी तय हुआ था. लेकिन अचानक ये सूचना प्राप्त होने के बाद दोनों ही परिवारों में मातम का माहौल छा गया है.

martyr mandeep singh negi
केंद्रीय मंत्री निशंक ने परिवार को दुख सहने की सहनशक्ति देने की प्रार्थना की है.

इलाके में गम का माहौल

पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखडा सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मनदीप के शहीद होने पर पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है. मनदीप एक होनहार लड़का था. बचपन से ही वह सेना में जाने का जुनून लिए हुए था. मेहनत के बलबूते वह छोटी उम्र में सेना में भर्ती हो गया था.

martyr mandeep singh negi
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.

शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव सकनोली, चौबट्टाखाल लाया जाएगा. गांव के पैतृक श्मशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पढ़ें: सीएम तीरथ सिंह रावत ने आपातकाल में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने जताया शोक

मनदीप के शहीद होने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सतपुली क्षेत्र के रहने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति देने की प्रार्थना की है.

Last Updated : Jun 25, 2021, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.