ETV Bharat / state

Man Fell into Canal: पुल से नहर में गिरा व्यक्ति, SDRF की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी

उत्तराखंड के श्रीनगर क्षेत्र में चौरास मंगसू पुल से एक व्यक्ति नहर में गिर गया, जिसका अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ की सर्च टीम नहर में उसकी तलाश कर रही है. व्यक्ति का पहचान श्रीकोट निवासी धनवीर सिंह पंवार के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 5:54 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में चौरास मंगसू पुल से एक व्यक्ति जीवीके जल विद्युत परियोजना की नहर में गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. व्यक्ति की तलाश में एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया. एसडीआरएफ सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है, लेकिन अभीतक व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी.

कीर्तिनगर कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि नहर में गिरने वाले व्यक्ति की पहचान हो चुकी है और उसके परिवारवालों को भी सूचित कर दिया गया है. व्यक्ति की पहचान धनवीर सिंह पंवार (पुत्र स्वर्गीय दयाल सिंह) निवासी श्रीकोट श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है. उसकी उम्र 47 वर्षीय बताई जा रही है. जब धनवीर सिंह के परिवालवालों से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि धनवीर पिछले कुछ वक्त से परेशान चल रहा था और वो मानसिक तनाव में भी था.

पढ़ें- Dead Bodies Found in Hotel: ऋषिकेश में होटल के कमरे में मिली युवक-युवती की लाश, पुलिस जांच में जुटी

वहीं, एसडीआरएफ इंस्पेक्टर मंजरी नेगी ने बताया कि जिस समय व्यक्ति नहर में गिरा था, उस वक्त पावर हाउस की मशीन चालू थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वो बहाव के साथ आगे चला गया हो. इसलिए नहर के दूसरी तरफ भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रात होने के चलते ऑपरेशन रोका गया है. बाकी सर्च सुबह के समय पूरी की जाएगी.

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में चौरास मंगसू पुल से एक व्यक्ति जीवीके जल विद्युत परियोजना की नहर में गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. व्यक्ति की तलाश में एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया. एसडीआरएफ सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है, लेकिन अभीतक व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी.

कीर्तिनगर कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि नहर में गिरने वाले व्यक्ति की पहचान हो चुकी है और उसके परिवारवालों को भी सूचित कर दिया गया है. व्यक्ति की पहचान धनवीर सिंह पंवार (पुत्र स्वर्गीय दयाल सिंह) निवासी श्रीकोट श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है. उसकी उम्र 47 वर्षीय बताई जा रही है. जब धनवीर सिंह के परिवालवालों से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि धनवीर पिछले कुछ वक्त से परेशान चल रहा था और वो मानसिक तनाव में भी था.

पढ़ें- Dead Bodies Found in Hotel: ऋषिकेश में होटल के कमरे में मिली युवक-युवती की लाश, पुलिस जांच में जुटी

वहीं, एसडीआरएफ इंस्पेक्टर मंजरी नेगी ने बताया कि जिस समय व्यक्ति नहर में गिरा था, उस वक्त पावर हाउस की मशीन चालू थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वो बहाव के साथ आगे चला गया हो. इसलिए नहर के दूसरी तरफ भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रात होने के चलते ऑपरेशन रोका गया है. बाकी सर्च सुबह के समय पूरी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.