कोटद्वार: शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते मालन नदी, तेलिस्रोत, सुखरौ व खोह नदी उफान पर हैं. बीते एक सप्ताह से हो रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
भारी बारिश के बाद नदियों का जल स्तर बढ़ने से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि मॉनसून सीजन शुरू होने के बाद कोटद्वार में इतनी बारिश नहीं हुई कि मालन नदी व अन्य नदियों में पानी भरा हो.
पढ़ें- रामनगर में बारिश ने बरपाया कहर, अलग-अलग क्षेत्रों में हुआ भारी नुकसान
हालांकि, सुबह से जोरदार बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है.