पौड़ी: कोरोना काल में वापस घर लौटे प्रवासियों ने अब अपने जनपद में ही रहने का मन मना लिया है. जिले के एक छोटे से गांव केवर्स में रहने वाले मनमोहन सिंह रावत ने गांव में ही रहकर स्वरोजगार को अपनाया है. उन्होंने गांव में ही एक छोटा सा रिजॉर्ट बनाया है और गांव के अन्य लोगों को भी इससे जोड़ा है. मनमोहन की इस पहल की खूब सराहना हो रही है.
शहर से महज 7 किलोमीटर दूर स्थित केवर्स गांव के रहने वाले मनमोहन सिंह रावत लंबे समय से दिल्ली में प्राइवेट नौकरी किया करते थे. लॉकडाउन होने के बाद घर वापस आना उनकी मजबूरी बन गई. वापसी के बाद उन्होंने मन बना लिया था कि अब वह अपने गांव में रहकर ही स्वरोजगार की शुरुआत करेंगे.
मनमोहन का रिजॉर्ट खोलने का सपना पूरा
दिल्ली से लौटे मनमोहन का लंबे समय से गांव के पास एक रिजॉर्ट खोलने का सपना पूरा हो गया है. उन्होंने सारी सुविधाएं देकर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए घने जंगलों के बीच छोटे से रिजॉर्ट की शुरुआत की है.
लॉकडाउन के समय का सही इस्तेमाल
मनमोहन ने बताया कि वो लंबे समय से गांव के पास रिजॉर्ट बनाने की सोच रहे थे. लेकिन समय न होने के चलते उसकी शुरुआत नहीं कर पा रहे थे. लॉकडाउन होने के बाद उनके पास पर्याप्त समय था. जिसका उन्होंने सही इस्तेमाल करते हुए इसकी शुरुआत की.
पढ़ें- शिक्षकों की पेंशन से जुड़ी सालों पुरानी मांग होगी पूरी, शिक्षा मंत्री ने दिया भरोसा
नगरपालिका अध्यक्ष ने भी की तारीफ
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस पहल की सराहना की है. नगरपालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम का कहना है कि पहाड़ों पर पर्यटन के जरिए अच्छी कमाई की जा सकती है. पर्यटक पहाड़ों की खूबसूरती देखने के लिए दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं. पर्यटक पौड़ी जैसे सुंदर शहर के पास इस तरह के रिजॉर्ट को देखने के लिए जरूर पहुंचेंगे. यहां पर्यटकों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं.