कोटद्वार: जिले में खनन माफिया सरकार के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. उत्तराखंड में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक जनता को खरीदारी की छूट मिली हुई है. लेकिन जिला प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए खनन माफिया के ट्रक शाम 4 बजे के बाद भी सड़कों पर दौड़ रहे हैं.
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी राजीव गौड़ का कहना है कि लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खनन माफिया के ट्रक शाम 4 बजे के बाद भी शहर में घूम रहे हैं. जो पूरी तरह से स्थानीय प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है और खनन माफिया के साथ स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत है. जिसकी वजह से माफिया केंद्र के निर्देशों को दरकिनार कर आराम से खनन करे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN 3.0: सड़कों पर 'प्रेमियों' का हुजूम, आ रही नोटबंदी की याद
मामला संज्ञान में आने पर पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि शाम 4 बजे के बाद आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर सभी वाहन प्रतिबंधित हैं. शहर में अगर नियमों को तोड़ खनन वाहन घूम रहे हैं तो उनपर जरूर कार्रवाई होगी.