देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तराखंड में आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव प्रचार-प्रसार बंद होने से पहले सभी प्रत्याशियों ने वोटर्स को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बात करें पौड़ी लोकसभा सीट की तो यहां के बीजेपी प्रत्याशी ने रैली निकाली, इस दौरान सड़कों पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही.
पढ़ें- लोकसभा चुनावः जानें लोकतंत्र के पर्व में 'कीमत एक वोट की'
आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. अब प्रत्याशी जनसभा और लाउडस्पीकर के जरिए प्रचार नहीं कर पाएंगे, उसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से मिलेंगे. अगर आज शाम पांच बजे के बाद कोई प्रत्याशी चुनाव प्रचार करता है तो आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा.
उप निर्वाचन अधिकारी पौड़ी ने बताया कि चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है, उसके तहत अगर कोई प्रत्याशी शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.