श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत संयुक्त अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों के लिए बनाए जा रहे आवासीय भवनों का भूमि पूजन करने जा रहे हैं. उससे पहले ही लोगों ने इस पर आपत्ति जता दी है. स्थानीय लोगों ने इसे लेकर धरना देकर विरोध दर्ज करवाया. स्थानीय लोगों ने कहा कि आवासीय भवनों के निर्माण के साथ साथ उक्त जगह पर पार्किंग का भी निर्माण किया जाना चाहिये. जिससे चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही शहरवासियों को जाम से निजात मिल पाएगी.
सूबे के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को संयुक्त अस्पताल के पुराने भवनों को तोड़कर खाली हुई भूमि पर चिकित्सकों के लिए बनाये जा रहे आवासीय भवनों के निर्माण का भूमि पूजन करना है. उससे पहले ही प्रगतिशील जनमंच के बैनर तले स्थानीय लोगों ने इस निर्माण का विरोध करना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है खाली पड़ी भूमि का बहुउद्देश्यीय प्रयोग होना चाहिए, जिससे लोगों को लाभ मिल सके. एक दिवसीय धरने को कांग्रेस नगर कमेटी ने भी समर्थन दिया.
पढ़ें- बागेश्वर में 25 लोगों ने की सनातन धर्म में घर वापसी, विहिप और बजरंग दल ने आयोजित किया कार्यक्रम
प्रगतिशील जनमंच के अध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी अनिल स्वामी ने कहा कि श्रीनगर में भूमि का अभाव है. ऐसे में संयुक्त अस्पताल की खाली पड़ी भूमि पर डॉक्टरों के लिए आवासीय भवनों के साथ साथ पार्किंग भी बनाई जानी चाहिए. जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिल सकेगा. वहीं, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल ने कहा कि पिछले 7 सालों से स्थानीय विधायक श्रीनगर से जीत रहे हैं, लेकिन आजतक उन्होंने श्रीनगर की सबसे बड़ी समस्या का हल नहीं किया. नगर पालिका के पूर्व सभासद सजय फौजी ने कहा कि श्रीनगर में पार्किंग बड़ी समस्या है, जिसे हल किया जाना बेहद जरूरी है. अगर उक्त जगह पर पार्किंग नहीं बनी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.