ETV Bharat / state

पौड़ी: पार्किंग पर लोगों ने जमाया 'कब्जा', पुलिस ने खाली कराने का बनाया प्लान

पौड़ी शहर में नगर पालिका की ओर से बनाई गई पार्किंग में स्थानीय लोगों ने अपने वाहन खड़े कर दिये हैं, जिस कारण बाजार में रोजाना जाम की स्थिति बन रही है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की है.

Pauri Parking News
पौड़ी लेटेस्ट न्यूज
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 11:06 AM IST

पौड़ी: नगर पालिका परिषद की ओर से शहर के बीच में खरीदारी करने वाले लोगों के लिए पार्किंग बनाई गई है, लेकिन उन पार्किंग में स्थानीय लोगों ने पैसे देकर कब्जा जमा लिया है. जिस कारण बाजार आने वाले लोगों को पार्किंग न मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बाजार में जाम की स्थिति बनी हुई है.

बता दें, नगर पालिका ने ये पार्किंग आम लोगों को सुविधा देने के लिए बनाई थी. लेकिन स्थानीय लोगों ने इन जगहों के लिए मासिक शुल्क जमा कर इनमें लॉक लगाना शुरू कर दिया है. जिससे दोपहर के समय बाजार आने वाले लोगों को अपने वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग मुहैया नहीं हो पा रही है. जिस कारण बाजारों में रोजाना जाम की स्थिति पैदा हो रही है.

सरकारी पार्किंग में लोगों ने जमाया 'कब्जा'.

इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा का कहना है कि स्थानीय लोगों की ओर से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि जहां पर लोगों के वाहनों को कुछ समय के लिए पार्क किया जा सकता है, वहां पर अन्य लोगों ने जंजीर से लॉक लगाकर अपने वाहन परमानेंट खड़े किए हैं. जिससे उन्हें वाहनों को खड़ा करने के लिए स्थान नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें- केरल विमान हादसा : दो पायलट समेत 19 की मौत, 120 घायल

वहीं सीओ पौड़ी ओर से नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि इन सभी लोगों का समय पूरा होने के बाद इनका समय न बढ़ाया जाए और इन सभी पार्किंग को आम लोगों के लिए खोला जाए. जिसके लिए शुल्क भी तय कर दिया गया है, ताकि बाजार आने वाले लोग निश्चित समय के लिए अपना वाहन पार्किंग स्थल पर खड़ा कर सके और जाम की स्थिति भी पैदा न हो.

पौड़ी: नगर पालिका परिषद की ओर से शहर के बीच में खरीदारी करने वाले लोगों के लिए पार्किंग बनाई गई है, लेकिन उन पार्किंग में स्थानीय लोगों ने पैसे देकर कब्जा जमा लिया है. जिस कारण बाजार आने वाले लोगों को पार्किंग न मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बाजार में जाम की स्थिति बनी हुई है.

बता दें, नगर पालिका ने ये पार्किंग आम लोगों को सुविधा देने के लिए बनाई थी. लेकिन स्थानीय लोगों ने इन जगहों के लिए मासिक शुल्क जमा कर इनमें लॉक लगाना शुरू कर दिया है. जिससे दोपहर के समय बाजार आने वाले लोगों को अपने वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग मुहैया नहीं हो पा रही है. जिस कारण बाजारों में रोजाना जाम की स्थिति पैदा हो रही है.

सरकारी पार्किंग में लोगों ने जमाया 'कब्जा'.

इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा का कहना है कि स्थानीय लोगों की ओर से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि जहां पर लोगों के वाहनों को कुछ समय के लिए पार्क किया जा सकता है, वहां पर अन्य लोगों ने जंजीर से लॉक लगाकर अपने वाहन परमानेंट खड़े किए हैं. जिससे उन्हें वाहनों को खड़ा करने के लिए स्थान नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें- केरल विमान हादसा : दो पायलट समेत 19 की मौत, 120 घायल

वहीं सीओ पौड़ी ओर से नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि इन सभी लोगों का समय पूरा होने के बाद इनका समय न बढ़ाया जाए और इन सभी पार्किंग को आम लोगों के लिए खोला जाए. जिसके लिए शुल्क भी तय कर दिया गया है, ताकि बाजार आने वाले लोग निश्चित समय के लिए अपना वाहन पार्किंग स्थल पर खड़ा कर सके और जाम की स्थिति भी पैदा न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.