श्रीनगरः पूरा देश कोविड-19 से जंग लड़ रहा है. इस समय भी कई लोग अपनी असामाजिक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसकी बानगी देवप्रयाग और कीर्तिनगर क्षेत्र में देखने को मिली है. यहां तस्कर लोगों को शराब पहुंचा रहे हैं. पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
कीर्तिनगर के उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी को लंबे समय से बागवान, देवप्रयाग और कीर्तिनगर क्षेत्र में शराब तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं. एसडीएम ने एक युवक को मुखबिर बनाकर भेजा. मुखबिर को आसानी से शराब मिल गई. इसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ दबोचा.
उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी का कहना है कि लॉकडाउन के बीच शराब तस्करी की शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी कि आखिर लॉकडाउन के दौरान भी शराब कहां से लाई जा रही और कैसे बेची जा रही है?