श्रीनगर: किराए भाड़े को लेकर पहले से ही विवादों में चल रही उड़ान योजना को हफ्ते में तीन दिन हेली सेवा चलाने के बाद भी सवारी नहीं मिल रही है. योजना के तहत पवन हंस एविऐशन के 11 सीटर इस हेलीकॉप्टर को गिनी चुनी ही सवारियां मिल रही हैं. 31 जुलाई से शुरु हुई इस योजना को अब तक सिर्फ 34 सवारियां मिली है.
पढ़ें- उड़ान योजना के तहत टिहरी के लिए हेली सेवा शुरू, पहले दिन मिली एक सवारी
बता दें कि 31 जुलाई से देहरादून, टिहरी, श्रीनगर, गौचर के लिए उड़ान योजना शुरू की गई थी. श्रीनगर से उड़ी 21 फ्लाइट के दौरान हेलीकॉप्टर को 34 सवारियां मिली हैं. इसमें से 10 फ्लाइट के दौरान 11 सीटर हेली को एक भी सवारी नहीं मिल रही है. श्रीनगर से टिहरी का हेली का किराया 2,950 रुपये और टिहरी से देहरादून का किराया 2,950 रुपये है. कुल मिला कर श्रीनगर से देहरादून जाने के लिए सवारियों को 5,900 रुपये खर्च करने होते हैं.
उड़ान योजना के तहत हफ्ते में तीन दिन हवाई सेवा के जरिए हेलीकॉप्टर उड़ान भरता है. पवन हंस हेलीपैड के इंचार्ज प्रकाश चौहान ने बताया कि अभी तक 21 फ्लाइट में मात्र 34 यात्रियों ने उड़ान भरी है.