कोटद्वार: दुगड्डा इलाके में गुलदार दी दस्तक से लोग डर हुए हैं. सकाली गांव में बीती 10 मार्च को गुलदार ने एक बच्चे को निवाला बनाने की कोशिश की थी. इस दौरान गुलदार बच्चे को काफी दूर तक खींच कर भी ले गया था, लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार बच्चे को छोड़कर भागा था. बच्चे का इलाज कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं शुक्रवार देर रात को एक बार फिर गौशाल के पास गुलदार को देखा गया है.
पढ़ें- कोटद्वार में गुलदार का आतंक, आंगन में खेल रहे मासूम पर किया हमला
जानकारी के मुताबिक सकाली गांव निवासी किरन देवी ने शुक्रवार देर रात को गुलदार को गौशाला के आसपास देखा था. ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार आसपास के इलाकों में कई दिनों से देखा जा रहा है. उनका आरोप है कि वन विभाग की गुलदार को पकड़ने में लापरवाही बरत रहा है. इलाके में नाममात्र की गश्त की जा रही है. गुलदार की दस्तक से लोग दहशत में हैं.
वहीं इस मामले में लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा भी लगाया जाएगा. गुलदार के हमले से जो बच्चा घायल हुआ है. उसके परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया की जा रही है.