ETV Bharat / state

...जब थाने के आगे बैठकर 'निगरानी' करने लगा गुलदार - leopard in srinagar

राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद होने के कारण सड़कों पर जंगली जानवर घूमने लगे हैं. वहीं देवप्रयाग थाने के सामने बुधवार रात अचानक गुलदार के दिखने से पुलिसकर्मियों मे हड़कंप मच गया.

leopard
गुलदार
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 6:15 PM IST

श्रीनगर: देवप्रयाग थाने के सामने बुधवार रात अचानक गुलदार के दिखने से पुलिसकर्मियों मे हड़कंप मच गया. इस दौरान थाने के बाहर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने बोर्ड के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई. गुलदार ने थाने के भीतर भी घुसने की कोशिश की, लेकिन गेट पर ही रूक गया, थोड़ी देर वहीं बैठकर वहां से चला गया. यहां पूरी घटना थाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

देवप्रयाग पुलिस थाने के गेट तक पहुंचा गुलदार .

बता दें कि, राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद होने के कारण सड़कों पर जंगली जानवर घूमने लगे हैं. वहीं गुलदार आवारा पशुओं के लिए नगर क्षेत्र तक भी आने लगे हैं. वहीं, एक गुलदार बीती रात आवारा गायों का पीछा करते देवप्रयाग थाने के सामने पहुंच गया. थाने के बाहर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड विपिन ने किसी तरह अपनी जान बचाई. गुलदार को थाने के भीतर घुसता देख उसने चिल्लाकर सभी को सावधान किया. गुलदार थाने के गेट पर ही बैठे गया. जिसके बाद टहलते हुए गुलदार जंगल की ओर चला गया.

पढ़ें: हरतालिका तीज पर सूनी हैं मेहंदी डिजाइनरों की दुकानें, कोरोना से रोजी का संकट गहराया

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने वन विभाग से संपर्क कर नगर क्षेत्र की ओर आ रहे गुलदारों से आम लोगों को सुरक्षा देने का अनुरोध किया है. इस घटना के बाद से लोग खौफजदा हैं. उन्होंने मवेशियों को नगर क्षेत्र मे छोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

श्रीनगर: देवप्रयाग थाने के सामने बुधवार रात अचानक गुलदार के दिखने से पुलिसकर्मियों मे हड़कंप मच गया. इस दौरान थाने के बाहर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने बोर्ड के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई. गुलदार ने थाने के भीतर भी घुसने की कोशिश की, लेकिन गेट पर ही रूक गया, थोड़ी देर वहीं बैठकर वहां से चला गया. यहां पूरी घटना थाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

देवप्रयाग पुलिस थाने के गेट तक पहुंचा गुलदार .

बता दें कि, राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद होने के कारण सड़कों पर जंगली जानवर घूमने लगे हैं. वहीं गुलदार आवारा पशुओं के लिए नगर क्षेत्र तक भी आने लगे हैं. वहीं, एक गुलदार बीती रात आवारा गायों का पीछा करते देवप्रयाग थाने के सामने पहुंच गया. थाने के बाहर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड विपिन ने किसी तरह अपनी जान बचाई. गुलदार को थाने के भीतर घुसता देख उसने चिल्लाकर सभी को सावधान किया. गुलदार थाने के गेट पर ही बैठे गया. जिसके बाद टहलते हुए गुलदार जंगल की ओर चला गया.

पढ़ें: हरतालिका तीज पर सूनी हैं मेहंदी डिजाइनरों की दुकानें, कोरोना से रोजी का संकट गहराया

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने वन विभाग से संपर्क कर नगर क्षेत्र की ओर आ रहे गुलदारों से आम लोगों को सुरक्षा देने का अनुरोध किया है. इस घटना के बाद से लोग खौफजदा हैं. उन्होंने मवेशियों को नगर क्षेत्र मे छोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.