पौड़ी: क्षेत्र के धनक गांव में एक मादा गुलदार का शव मिला है. ग्रामीणों ने मृत गुलदार की सूचना वन विभाग को दी तो विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया है. रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि गुलदार की उम्र तकरीबन 5 से 6 साल है. प्रथम दृष्टया मौत के पीछे प्राकृतिक वजह सामने आ रही है लेकिन, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का असल पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें:सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सख्त हुआ प्रशासन, विभागों को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
मिली जानकारी के अनुसार, पौड़ी शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर धनक गांव में गुरुवार दोपहर में गदेरे के समीप मादा गुलदार का शव मिला. रेंजर अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से मृत गुलदार की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को पौड़ी लाया गया. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.