ETV Bharat / state

मां की हिम्मत के आगे हारा गुलदार, पीछा कर 8 साल की बेटी को मौत के मुंह से छुड़ाया

गुलदार को देखकर अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. जयहरीखाल ब्लॉक के ग्रामसभा नौगांव के ग्राम बिंताला में अपनी बेटी की जान बचाने के लिए जब एक मां ने साहस दिखाया तो मां के हिम्मत के आगे गुलदार भी नहीं टिक सका. गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया, जिससे बच्ची की जान बच गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2024, 11:03 AM IST

श्रीनगर: कहते हैं बच्चे पर कोई दुख आता है तो मां पूरी कायनात से लड़ जाती है. कुछ ऐसा ही जयहरीखाल ब्लॉक के ग्रामसभा नौगांव के ग्राम बिंताला में देखने को मिला, जहां 8 साल की बच्ची पर गुलदार ने हमला कर दिया, पास खेत में काम कर रही मां ने जब ये देखा तो वो बेखौफ होकर गुलदार की तरफ दौड़ पड़ी. महिला के करीब पहुंचने पर गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया. जिससे बच्ची की जान बच गई और घटना में मासूम को हल्की खरोचें आई हैं.

गौर हो कि पर्वतीय अंचलों में गुलदार के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुलदार आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं. वहीं जयहरीखाल ब्लॉक के ग्रामसभा नौगांव के ग्राम बिंताला में गुलदार ने 8 साल की प्रिया पर हमला कर दिया. जिसके बाद पास खड़ी मां रेखा देवी ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार के पीछे दौड़ पड़ी, महिला को पास देख और अन्य महिलाओं के शोरगुल करने पर गुलदार बच्ची को छोड़कर झाड़ियों में ओझल हो गया. जिससे बच्ची की जान बच गई.
पढ़ें-श्रीनगर में गुलदार के आतंक से परेशान महिलाओं ने किया हाईवे बंद, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

गुलदार के हमले में बच्ची को मामूली खरोचें आई हैं. आनन-फानन में बच्ची को उप स्वास्थ्य केन्द्र असनखेत में भर्ती किया गया. सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी लैंसडाउन शालिनी मौर्य द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. ग्रामसभा नौगांव प्रधान मुकेश चंद्र, सामाजिक कार्यकर्ता जीवानंद,जनसेवा मंच के सदस्य संतु दास, पूर्व प्रधान चंद्रपाल रावत, आदित्य द्विवेदी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कुमार आदि ने बिंताला क्षेत्र में वन विभाग से पिंजरा लगाए जाने की मांग की है.

बंदरों के आतंक से लोग परेशान: श्रीनगर रोड स्थित शहीद कुलदीप रावत फिलिंग स्टेशन मोहल्ले में बंदरों के उत्पात और हमलों से लोग परेशान हैं. यहां बंदर ने दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. एक सप्ताह में बंदर के हमले की यह तीसरी घटना है. वहीं स्थानीय लोगों ने पालिका प्रशासन से जल्द बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. ईओ पौड़ी गौरव भसीन ने कहा कि पालिका प्रशासन जल्द टीम गठित कर बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई करेगा.

श्रीनगर: कहते हैं बच्चे पर कोई दुख आता है तो मां पूरी कायनात से लड़ जाती है. कुछ ऐसा ही जयहरीखाल ब्लॉक के ग्रामसभा नौगांव के ग्राम बिंताला में देखने को मिला, जहां 8 साल की बच्ची पर गुलदार ने हमला कर दिया, पास खेत में काम कर रही मां ने जब ये देखा तो वो बेखौफ होकर गुलदार की तरफ दौड़ पड़ी. महिला के करीब पहुंचने पर गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया. जिससे बच्ची की जान बच गई और घटना में मासूम को हल्की खरोचें आई हैं.

गौर हो कि पर्वतीय अंचलों में गुलदार के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुलदार आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं. वहीं जयहरीखाल ब्लॉक के ग्रामसभा नौगांव के ग्राम बिंताला में गुलदार ने 8 साल की प्रिया पर हमला कर दिया. जिसके बाद पास खड़ी मां रेखा देवी ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार के पीछे दौड़ पड़ी, महिला को पास देख और अन्य महिलाओं के शोरगुल करने पर गुलदार बच्ची को छोड़कर झाड़ियों में ओझल हो गया. जिससे बच्ची की जान बच गई.
पढ़ें-श्रीनगर में गुलदार के आतंक से परेशान महिलाओं ने किया हाईवे बंद, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

गुलदार के हमले में बच्ची को मामूली खरोचें आई हैं. आनन-फानन में बच्ची को उप स्वास्थ्य केन्द्र असनखेत में भर्ती किया गया. सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी लैंसडाउन शालिनी मौर्य द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. ग्रामसभा नौगांव प्रधान मुकेश चंद्र, सामाजिक कार्यकर्ता जीवानंद,जनसेवा मंच के सदस्य संतु दास, पूर्व प्रधान चंद्रपाल रावत, आदित्य द्विवेदी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कुमार आदि ने बिंताला क्षेत्र में वन विभाग से पिंजरा लगाए जाने की मांग की है.

बंदरों के आतंक से लोग परेशान: श्रीनगर रोड स्थित शहीद कुलदीप रावत फिलिंग स्टेशन मोहल्ले में बंदरों के उत्पात और हमलों से लोग परेशान हैं. यहां बंदर ने दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. एक सप्ताह में बंदर के हमले की यह तीसरी घटना है. वहीं स्थानीय लोगों ने पालिका प्रशासन से जल्द बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. ईओ पौड़ी गौरव भसीन ने कहा कि पालिका प्रशासन जल्द टीम गठित कर बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.