ETV Bharat / state

पहाड़ पर बढ़ता जा रहा गुलदार का आतंक, 26 बकरियां बनीं निवाला

रिखणीखाल ब्लॉक में गुलदार ने 26 बकरियों को अपना निवाला बनाया है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 2:53 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 11:30 PM IST

kotdwar leapord attack news, रिखणीखाल ब्लॉक कोटद्वार गुलदार का आतंक
गुलदार ने बनाया 26 बकरियों अपना निवाला.

कोटद्वार: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है. गुलदार के कारण ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं. वहीं, जिला प्रशासन और वन विभाग इस ओर ध्यान देने की बजाए चैन की नींद सो रहा है.

ताजा मामला रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत गाड़ीयूंपुल और आसपास के इलाके का है जहां रविवार शाम को गुलदार ने एक बकरी पालक की 26 बकरियों को अपना निवाला तब बनाया जब वह खेतों में चर रही थी. वहीं, ग्रामीणों ने सोमवार देर शाम तक 7 बकरियों के शव को बरामद कर लिया बाकी 19 बकरियां अभी भी लापता हैं.

यह भी पढ़ें-भालू ने फिर एक युवक को बनाया शिकार, लोगों में खौफ का माहौल

बता दें कि कोटद्वार भाबर के जसोधरपुर निवासी देवेंद्र ध्यानी ने शहरी जीवन को छोड़कर अपने मूल गांव गाड़ीयूंपुल में वैज्ञानिक विधि से गोटरी स्थापित की. गोटरी से उन्होंने स्वयं के रोजगार के साथ-साथ ग्रामीणों को भी प्रेरणा दी. उन्होंने 20 बकरियों से शुरुआत की थी, जोकि वर्तमान में बढ़कर 103 बकरियां हो चुकी थी. जिसमें से 26 को गुलदार ने अपना शिकार बनाया.

कोटद्वार: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है. गुलदार के कारण ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं. वहीं, जिला प्रशासन और वन विभाग इस ओर ध्यान देने की बजाए चैन की नींद सो रहा है.

ताजा मामला रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत गाड़ीयूंपुल और आसपास के इलाके का है जहां रविवार शाम को गुलदार ने एक बकरी पालक की 26 बकरियों को अपना निवाला तब बनाया जब वह खेतों में चर रही थी. वहीं, ग्रामीणों ने सोमवार देर शाम तक 7 बकरियों के शव को बरामद कर लिया बाकी 19 बकरियां अभी भी लापता हैं.

यह भी पढ़ें-भालू ने फिर एक युवक को बनाया शिकार, लोगों में खौफ का माहौल

बता दें कि कोटद्वार भाबर के जसोधरपुर निवासी देवेंद्र ध्यानी ने शहरी जीवन को छोड़कर अपने मूल गांव गाड़ीयूंपुल में वैज्ञानिक विधि से गोटरी स्थापित की. गोटरी से उन्होंने स्वयं के रोजगार के साथ-साथ ग्रामीणों को भी प्रेरणा दी. उन्होंने 20 बकरियों से शुरुआत की थी, जोकि वर्तमान में बढ़कर 103 बकरियां हो चुकी थी. जिसमें से 26 को गुलदार ने अपना शिकार बनाया.

Intro:summary रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत गाड़ीयूंपुल और आसपास के इलाकों में गुलदार की दहशत, रविवार शाम को गुलदान ने एक बकरी पालक की 26 बकरों को अपना निवाला बनाया, जिसमें से ग्रामीणों ने सोमवार देर शाम तक 7 बकरियों के शव को बरामद कर लिया जबकि अभी भी 19 बकरियां लापता।


intro kotdwar पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है, जिसके कारण ग्रामीण दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं, लेकिन जिला प्रशासन व वन विभाग इस ओर ध्यान देने की वजह चैन की नींद सो रहा है। ताजा मामला रिखणीखाल ब्लॉक के गाड़ियूंपुल गांव का है जहां पर देवेंद्र ध्यानी बकरी पालक के पास एक सौ तीन बकरियां थी रविवार शाम को वह गांव के पास ही खेतों में बकरी चुगा रहा था, इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे गुलदार के परिवार ने बकरियों पर हमला कर दिया , गुलदार ने एक के बाद एक कई बकरियों को मार डाला उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से 7 बकरों के शव बरामद कर लिया गया जबकि 19 बकरों की खोजबीन की जा रही है।

बता दें कि कोटद्वार भाबर के जसोधरपुर निवासी देवेंद्र ध्यानी ने शहरी जीवन को छोड़कर अपने मूल गांव गाडीयुपुल में वैज्ञानिक विधि से गोटरी स्थापित की, जिसमें स्वयं के रोजगार के साथ-साथ ग्रामीणों को भी प्रेरणा दी, उन्होंने 20 बकरियों से शुरुआत की थी जो वर्तमान में 103 बकरियां हो चुकी थी।


Body:वीओ


Conclusion:
Last Updated : Dec 3, 2019, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.