ETV Bharat / state

लूट की योजना बना रहे तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

ऋषिकेश के पास पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीनों लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं, जो लूट का वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. दो आरोपियों पर हरियाणा में डकैती और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है.

Rishikesh
Rishikesh
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 3:33 PM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने लूट की योजना बनाकर क्षेत्र में पहुंचे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पांच जिंदा कारतूस और तीन तमंचे पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपियों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल पहुंचा दिया है.

लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक एसएसपी श्वेता चौबे ने अपराधिक वारदातों पर नकेल कसने के लिए रात को पहरा कड़ा करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन युवकों को चेकिंग के लिए रोक लिया. तलाशी लेने पर युवकों के कब्जे से तीन तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने तीनों को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनकी पहचान प्रवीण पंकज और गौरव निवासी पलवल हरियाणा के रूप में हुई.
पढ़ें- मसूरी में चोरों का आतंक, कुमाऊं कमिश्नर के भाई की कार समेत कई गाड़ियों से चोरी

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में तीनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया, जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

पूछताछ में आरोपियों ने बेरोजगार होने की वजह बताते हुए लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में लूट की वारदात करने की नियत से आने का जुर्म पुलिस के सामने कबूल किया है. हरियाणा पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि प्रवीण के खिलाफ पलवल में डकैती और पंकज के खिलाफ गुड़गांव में हत्या के प्रयास का भी मुकदमा दर्ज है. गौरव के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है. एसएसपी श्वेता चौबे ने वारदात से पहले आरोपियों के पकड़े जाने पर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है.

ऋषिकेश: लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने लूट की योजना बनाकर क्षेत्र में पहुंचे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पांच जिंदा कारतूस और तीन तमंचे पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपियों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल पहुंचा दिया है.

लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक एसएसपी श्वेता चौबे ने अपराधिक वारदातों पर नकेल कसने के लिए रात को पहरा कड़ा करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन युवकों को चेकिंग के लिए रोक लिया. तलाशी लेने पर युवकों के कब्जे से तीन तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने तीनों को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनकी पहचान प्रवीण पंकज और गौरव निवासी पलवल हरियाणा के रूप में हुई.
पढ़ें- मसूरी में चोरों का आतंक, कुमाऊं कमिश्नर के भाई की कार समेत कई गाड़ियों से चोरी

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में तीनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया, जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

पूछताछ में आरोपियों ने बेरोजगार होने की वजह बताते हुए लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में लूट की वारदात करने की नियत से आने का जुर्म पुलिस के सामने कबूल किया है. हरियाणा पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि प्रवीण के खिलाफ पलवल में डकैती और पंकज के खिलाफ गुड़गांव में हत्या के प्रयास का भी मुकदमा दर्ज है. गौरव के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है. एसएसपी श्वेता चौबे ने वारदात से पहले आरोपियों के पकड़े जाने पर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.