श्रीनगर: कोरोना संकटकाल में दूसरे शहरों में रह रहे प्रवासी लगातार अपने घर गांवों की ओर रुख कर रहे हैं. राज्य सरकार के साथ तमाम समाजसेवी संगठन दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों, मजदूरों की वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं. हालातों को हराकर विकट परिस्थितियों में घर पहुंच रहे प्रवासी अपने-अपने तरीके से वापसी का इजहार भी कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौर में जहां दर्द, मजबूरी, भूख की लाखों तस्वीरें सोशल मीडिया में तैर रही हैं वहीं टिहरी जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो मन को सुकून देने वाली है.
दरअसल, जिले में लगातार प्रवासी लोगों का आना जारी है. दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी अपना-अपना दर्द बयां कर रहे हैं. कुछ लोग सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. वहीं एक युवा ऐसा भी है जो वापस लाये जाने से लेकर क्वारंटीन सेंटर और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर काफी खुश है. इस उत्तराखंडी युवक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वाइरल हो रहा है. अभी तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं जबकि हजारों लोग इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा: क्षेत्र की समस्या के प्रश्न ऑनलाइन भेज सकते हैं MLA
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई देने वाला ये युवक राम सिंह पंवार है, जो कुछ रोज पहले दिल्ली के एक होटल में काम कर अपना जीवन यापन करता था. कोरोना के कारण इसे भी अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. पैसे न होने के कारण राम सिंह पैदल ही अपने गांव के लिए निकला. कई दिन तक पैदल चलने के बाद राम सिंह हरिद्वार पहुंचा. यहां से राम सिंह को एक पुलिसकर्मी ने अपनी कार से ऋषिकेश छोड़ा. ऋषिकेश से फिर वह पैदल ही गांव के लिए चल पड़ा.
पढ़ें-उत्तराखंड में रेंडम सैंपलिंग को लेकर जारी हुए आदेश
राम सिंह जैसे ही अपने गांव लेसर गांव पहुंचा वहां ग्राम प्रधान ने उसे प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन कर दिया. तमाम परेशानियों को झेलने के बाद गांव पहुंचे राम सिंह को क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्थाएं इतनी पसंद आईं कि उसने बाकायदा इसका वीडियो बनाया. उसने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा सेंटर में क्या-क्या व्यवस्थाएं की गई हैं. राम सिंह का ये वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया में वायरल हो गया. देखते ही देखते इसकी शेयरिंग होने लगी. अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं तो हजारों लोग इसे शेयर भी कर चुके हैं.