ETV Bharat / state

पिछले 30 घंटों से लगातार हो रहा भूस्खलन, प्रशासन के लिए बना सिर दर्द

श्रीनगर में पिछले 30 घंटों से फरासु गांव के पास पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण पिछले दो दिनों से एनएच 58 बाधित है

author img

By

Published : Apr 26, 2019, 3:28 PM IST

एनएच 58 पर हो रहा भूस्खलन.

पौड़ी: चारधाम यात्रा शुरू होने में अब कम वक्त बचा है. ऐसे में प्रशासन लगातार यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है. लेकिन श्रीनगर में पिछले 30 घंटों से फरासु गांव के पास पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण पिछले दो दिनों से एनएच-58 बाधित है और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

एनएच 58 पर हो रहा भूस्खलन.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज बिष्ट का कहना है कि भूस्खलन से एनएच काफी खराब हो गया है. लगातार हो रहे भूस्खलन से काम कर रहे मजदूर भी डरने लगे है. उन्होंने कहा कि जब पहाड़ी से मलबा गिरना बंद हो जाएगा तब आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, रास्ता साफ करने के लिए लगातार मलबा हटाया जा रहा है.

भूवैज्ञानिक तुषार शर्मा ने कहा कि पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन से 33 केवी विद्युत लाइन के पोल कभी भी टूट कर सड़क पर आ गिर सकती है. जिससे आने जाने वाले यात्रीयों के साथ एनएच के कर्मचारियों को भी खतरा हो सकता है. इस 33 केवी विद्युत लाइन से जनपद रूद्रप्रयाग और चमोली की विद्युत आपूर्ति की जाती है.

वहीं, कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि एनएच 58 पर हो रहे भूस्खलन के चलते ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया है. ट्रैफिक को बुघाणी मोटरमार्ग, देवलगढ़, चमधार और स्वीत मोटर मार्ग के तरफ मोड दिया गया है.

पौड़ी: चारधाम यात्रा शुरू होने में अब कम वक्त बचा है. ऐसे में प्रशासन लगातार यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है. लेकिन श्रीनगर में पिछले 30 घंटों से फरासु गांव के पास पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण पिछले दो दिनों से एनएच-58 बाधित है और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

एनएच 58 पर हो रहा भूस्खलन.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज बिष्ट का कहना है कि भूस्खलन से एनएच काफी खराब हो गया है. लगातार हो रहे भूस्खलन से काम कर रहे मजदूर भी डरने लगे है. उन्होंने कहा कि जब पहाड़ी से मलबा गिरना बंद हो जाएगा तब आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, रास्ता साफ करने के लिए लगातार मलबा हटाया जा रहा है.

भूवैज्ञानिक तुषार शर्मा ने कहा कि पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन से 33 केवी विद्युत लाइन के पोल कभी भी टूट कर सड़क पर आ गिर सकती है. जिससे आने जाने वाले यात्रीयों के साथ एनएच के कर्मचारियों को भी खतरा हो सकता है. इस 33 केवी विद्युत लाइन से जनपद रूद्रप्रयाग और चमोली की विद्युत आपूर्ति की जाती है.

वहीं, कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि एनएच 58 पर हो रहे भूस्खलन के चलते ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया है. ट्रैफिक को बुघाणी मोटरमार्ग, देवलगढ़, चमधार और स्वीत मोटर मार्ग के तरफ मोड दिया गया है.

Intro:Body:एंकर ------- चारधाम यात्रा शुुरू होने मे अभी थोड़ा समय अभी बाकी है लेकिन यात्रा प्रारम्भ होने से पहले ही प्रसासन के माथे में लकीरे पड़ने लगी है । दरअसल पिछले 30 घंण्टे से श्रीनगर के फरासु गांव के नजदीक पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है जिससे पिछले दो दिनो तक एनएच 58 बाधित रहा है और इससे मलवा लगातार गिर रहा है देखिये ये रिर्पोट -

विओ 1- बंद पड़ी ये सड़क, सडक पर खडे़ ये वाहन ये दृश्य श्रीनगर का है इस इलाके में पिछले दो दिनो से पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है जिससे एनएच 58 दो दिनो तक बाधित रहा है। इस जगह पर लोक निर्माण विभाग को लगातार सड़क खोलने के लिए मसकत करनी पड़ रही है । हालत इतने दुसवार हो चले है की इस जगह पर एनएच के मजदूर सड़क खोलने के लिए भी डर रहे है क्योकि इस जगह पर लगातार भूसखलन हो रहा है कभी सड़क खुल भी रही है तो चन्द मिनट में ही पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टाने गिरने से सड़क बन्द हो जा रही है । एनएच दावा तो कर रहा है की भारी मशीनो के सहारे सड़क से मलवा हटा कर जल्द से जल्द इस पहाड़ी पर ट्रीट मेट कर पहाडी से भुस्खलन को रोका जाएगा।

बाइट-------मनोज बिश्ठ, अधिशाषी अभियन्ता लोकनिर्माण विभाग एनएच खण्ड श्रीनगर

विओ 2----- पहाड़ी से हो रहे इस भूस्खलन से जहा सडक बन्द है वही इसी पहाड़ी पर 33 केबी बिद्युत लाइन के पोल भी खड़े किये गये है जो कभी भी इस पहाड़ी के नीचे आते ही टूट कर सड़क पर आ गिरेगी जिससे आने जाने वाले यात्रीयों के साथ-साथ एनएच के कर्मचारियो को भी खतरा पैदा हो गया है। इस 33 केवी विद्युत लाइन से जनपद रूद्रप्रयाग, चमोली को विद्युत आपुर्ति की जाती है प्रसासन ने इस बात की सुचना विद्युत विभाग को देदी है । वही पहाड़ी के ट्रीटमंेट के लिए भूवैज्ञानिको की मदद भी ली जा रही है, भू वैज्ञानिको भूसखलन जोन का सर्वे कर पहले मलवा साफ करने बाद पहाडी पर ट्रीट मेन्ट की सलाह प्रसासन को दी है।

बाइट-------तुषार शर्मा, भूवैज्ञानिक

विओ 3-----वही पुलिस प्रसासन ने एनएच 58 पर हो रहे इस भुस्खलन के चलते ट्रैफिक को डाइवर्ट भी किया है इस रूट के मुताबिक बुघाणी मोटरमार्ग, देवलगढ चमधार मोटरमार्ग स्वीत मोटर मार्ग का प्रयोग किया जाएगा।

बाइट……-नरेन्द्र बिष्ठ कोतवला श्रीनगरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.