कोटद्वार: लैंसडाउन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और विधायक दलीप रावत पर लैंसडाउन की जनता को 10 सालों तक धोखा का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा लैंसडाउन विधायक 10 सालों से जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं. जिसका जवाब लैंसडाउन की जनता 14 फरवरी को देगी. अगर भाजपा उम्मीदवार ने 10 सालों में विधानसभा में काम किया होता तो प्रधानमंत्री के नाम पर वोट नहीं मांगते. बल्कि अपने काम और विकास के साथ जनता के सामने जाते.
ये भी पढ़ें: देहरादून से लेकर बनबसा तक गरजे दिग्गज, राजनाथ बोले- किस मुंह से जनता के बीच जा रही कांग्रेस? पढ़ें चुनावी हलचल
लैंसडाउन विधानसभा में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने 10 सालों में पूरी विधानसभा में कोई काम नहीं किया. विधानसभा के दोनों ओर वन भूभाग में पार्क क्षेत्र लगा है, जो पर्यटन व वन्य जीव पर्यटन के लिये मनोरम दृष्य हैं. भाजपा उम्मीदवार ने किसी भी क्षेत्र में काम नहीं किया.