ETV Bharat / state

भूस्खलन जोन बना PWD के लिए सिर दर्द, सड़क मंत्रालय को भेजा ट्रीटमेंट प्लान - Landslide

बरसात के मौसम में फरासु हनुमान मंदिर सहित चमधार में भूस्खलन से घंटों यातायात बाधित रहता है. वहीं, पीडब्ल्यूडी ने सड़क मंत्रालय को ट्रीटमेंट प्लान भेजा है.

srinagar
भूस्खलन जोन बना खतरा
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 10:08 PM IST

श्रीनगर: बरसात के सीजन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश के कारण श्रीनगर से लेकर धारी चौकी के बीच फरासु हनुमान मंदिर सहित चमधार में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. जहां बरसात में घंटों यातायात बाधित रहता है. जो लोक निर्माण विभाग के लिए भी सिर दर्द बना हुआ है.

दरअसल, फरासु हनुमान मंदिर के समीप भूस्खलन एरिया में विभाग ने सड़क परिवहन मंत्रालय को ट्रीटमेंट प्लान भेजा है. लेकिन चमधार की स्थिति इस मॉनसून सीजन में काफी खराब है, जो नया भूस्खलन जोन बन गया है. बीते दिनों भूस्खलन की चपेट में एक वाहन आ गया था. गनीमत रही कि इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ. अब विभाग इस जगह पर भी ट्रीटमेंट करवाने की कार्य योजना बना सकता है.

भूस्खलन जोन बना PWD के लिए सिर दर्द.

पढ़ें: किताबों के जरिए सैलानी प्रकृति से होंगे रूबरू, जल्द खुलेगी लायब्रेरी

वहीं, पीडब्ल्यूडी के सहायक अधिशासी अभियंता मुहम्मद तहसीम का कहना कि मॉनसून सीजन ऐसा ही बना रहा तो लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए फरासु हनुमान मंदिर समेत चमधार के लिए ट्रीटमेंट प्लान सड़क मंत्रालय को भेजा गया है.

श्रीनगर: बरसात के सीजन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश के कारण श्रीनगर से लेकर धारी चौकी के बीच फरासु हनुमान मंदिर सहित चमधार में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. जहां बरसात में घंटों यातायात बाधित रहता है. जो लोक निर्माण विभाग के लिए भी सिर दर्द बना हुआ है.

दरअसल, फरासु हनुमान मंदिर के समीप भूस्खलन एरिया में विभाग ने सड़क परिवहन मंत्रालय को ट्रीटमेंट प्लान भेजा है. लेकिन चमधार की स्थिति इस मॉनसून सीजन में काफी खराब है, जो नया भूस्खलन जोन बन गया है. बीते दिनों भूस्खलन की चपेट में एक वाहन आ गया था. गनीमत रही कि इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ. अब विभाग इस जगह पर भी ट्रीटमेंट करवाने की कार्य योजना बना सकता है.

भूस्खलन जोन बना PWD के लिए सिर दर्द.

पढ़ें: किताबों के जरिए सैलानी प्रकृति से होंगे रूबरू, जल्द खुलेगी लायब्रेरी

वहीं, पीडब्ल्यूडी के सहायक अधिशासी अभियंता मुहम्मद तहसीम का कहना कि मॉनसून सीजन ऐसा ही बना रहा तो लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए फरासु हनुमान मंदिर समेत चमधार के लिए ट्रीटमेंट प्लान सड़क मंत्रालय को भेजा गया है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.