श्रीनगर: मंगलवार को मलेथा में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की निर्माणधीन टनल अचानक धंस गई. गनीमत यह रही कि घटना के वक्त मजदूर टनल के अंदर कार्य नहीं कर रहे थे, वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. प्रशासन अनुसार सिंचाई की नहर में पानी के रिसाव होने से टनल धंसी है. फिलहाल रेलवे के कर्मचारी इस धंसाव का ट्रीटमेंट करने में जुटे हैं.
इन दिनों कीर्तिनगर के मलेथा गांव में रेलवे स्टेशन और रेलवे सुरंग बनाने का कार्य कर रही है. रेलवे टनल का कार्य चल ही रहा था कि तभी सुरंग में भू धंसाव हो गया. फिलहाल, टनल का कार्य रोकते हुए अब उस जगह का ट्रीटमेंट किया जा रहा है. ट्रीटमेंट होने के बाद टनल का कार्य फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़े: देहरादून: डीटीसी इंडिया कंपनी की मनमानी, बगान मजदूरों को दिखाया बाहर का रास्ता
इस पूरे मामले में रेलवे विभाग ने स्थानीय प्रशासन को इस बात की सूचना दे दी है. कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा वर्मा ने बताया कि टनल का ट्रीटमेंट शुरू हो गया है. घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. अगर उस समय टनल में कोई कार्य कर रहा होता तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.