ETV Bharat / state

पौड़ीः जिला विकास प्राधिकरण में कर्मचारियों का टोटा, गढ़वाल आयुक्त ने नियुक्ति के दिए निर्देश - गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन

पौड़ी जिला विकास प्राधिकरण में 52 पदों के सापेक्ष 44 पद रिक्त चल रहे हैं. इनमें सहायक लेखाकार, डाटा ऑपरेटर जैसे पदों को संविदा से भरे जाएंगे.

pauri news
पौड़ी जिला विकास प्राधिकरण
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 7:07 PM IST

पौड़ीः जिला विकास प्राधिकरण में स्वीकृत पदों के सापेक्ष ज्यादातर पद खाली चल रहे हैं. जिससे विभाग का काम सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. इसी कड़ी में आयुक्त गढ़वाल ने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने संविदा पर पदों को भरने के निर्देश दिए हैं. साथ ही न्यायिक कार्य और निर्णय लेने वाले पदों की सूची शासन को भेजने को कहा. जिससे लंबित कार्य तेजी से पूरा किया जा सके.

पौड़ी जिला विकास प्राधिकरण में कई पद रिक्त.

बता दें कि राष्ट्रीय और राजमार्ग के दोनों ओर भवन निर्माण के लिए मानचित्र पास करवाना आवश्यक हो गया है. जिसे लेकर शासन ने जिले में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है. जिसके अधीन पूरे जिले में अलग-अलग स्थानीय विकास प्राधिकरण गठित किए गए हैं. वहीं, नए नियमों के अनुसार, राष्ट्रीय/राज्यीय राजमार्ग पर दो सौ मीटर दायरे में कोई भी निर्माण नहीं किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः औली पहुंचे किरेन रिजिजू, कहा- विंटर गेम्स को दिया जाएगा बढ़ावा

शनिवार को गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने जिलाधिकारी के साथ ही जिले के सभी उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण के सामने आ रही समस्याओं का जल्द समाधान निकालने को कहा. उन्होंने बताया कि जिले में 52 पदों के सापेक्ष 44 पद रिक्त चल रहे हैं. जिनकी जानकारी शासन को भेजी जा चुकी है. स्टाफ की कमी के चलते काम प्रभावित हो रहा है, ऐसे में सहायक लेखाकार, डाटा ऑपरेटर जैसे पदों को संविदा से भरे जाएंगे.

साथ ही विधिक कार्य और निर्णय देने वाले पदों को जल्द भरने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी. जिससे प्राधिकरण के कार्य में व्यवधान ना हो. साथ ही कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद हाई-वे पर सड़क से 200 मीटर तक पक्का निर्माण नहीं किया जाएगा. वहीं, इस संबंध में आए प्रस्तावों को शासन के समक्ष लाया जाएगा.

पौड़ीः जिला विकास प्राधिकरण में स्वीकृत पदों के सापेक्ष ज्यादातर पद खाली चल रहे हैं. जिससे विभाग का काम सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. इसी कड़ी में आयुक्त गढ़वाल ने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने संविदा पर पदों को भरने के निर्देश दिए हैं. साथ ही न्यायिक कार्य और निर्णय लेने वाले पदों की सूची शासन को भेजने को कहा. जिससे लंबित कार्य तेजी से पूरा किया जा सके.

पौड़ी जिला विकास प्राधिकरण में कई पद रिक्त.

बता दें कि राष्ट्रीय और राजमार्ग के दोनों ओर भवन निर्माण के लिए मानचित्र पास करवाना आवश्यक हो गया है. जिसे लेकर शासन ने जिले में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है. जिसके अधीन पूरे जिले में अलग-अलग स्थानीय विकास प्राधिकरण गठित किए गए हैं. वहीं, नए नियमों के अनुसार, राष्ट्रीय/राज्यीय राजमार्ग पर दो सौ मीटर दायरे में कोई भी निर्माण नहीं किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः औली पहुंचे किरेन रिजिजू, कहा- विंटर गेम्स को दिया जाएगा बढ़ावा

शनिवार को गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने जिलाधिकारी के साथ ही जिले के सभी उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण के सामने आ रही समस्याओं का जल्द समाधान निकालने को कहा. उन्होंने बताया कि जिले में 52 पदों के सापेक्ष 44 पद रिक्त चल रहे हैं. जिनकी जानकारी शासन को भेजी जा चुकी है. स्टाफ की कमी के चलते काम प्रभावित हो रहा है, ऐसे में सहायक लेखाकार, डाटा ऑपरेटर जैसे पदों को संविदा से भरे जाएंगे.

साथ ही विधिक कार्य और निर्णय देने वाले पदों को जल्द भरने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी. जिससे प्राधिकरण के कार्य में व्यवधान ना हो. साथ ही कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद हाई-वे पर सड़क से 200 मीटर तक पक्का निर्माण नहीं किया जाएगा. वहीं, इस संबंध में आए प्रस्तावों को शासन के समक्ष लाया जाएगा.

Last Updated : Feb 15, 2020, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.