ETV Bharat / state

पौड़ी: 'चारधाम यात्रा' पर भेजे गए डॉक्टर, इलाज के लिए भटक रहे मरीज - चारधाम यात्रा

प्रदेश में डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है, वहीं चार धाम यात्रा के लिए डॉक्टरों को बाहर भी भेजा गया है. इस कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इलाज के लिए भटक रहे मरीज.
author img

By

Published : May 11, 2019, 5:59 PM IST

पौड़ी: प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर डॉक्टरों की व्यवस्था तो कर दी गई है. लेकिन अन्य जगहों पर स्वास्थ्य सेवाएं डगमगाने लगी हैं. शहर से 2 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को चार धाम स्वास्थ्य सुविधा के लिए भेजा गया है. वहीं, वर्तमान में शहर में 18 डॉक्टरों के सापेक्ष सिर्फ 10 डॉक्टर तैनात हैं. डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है.

प्रदेश के तमाम सरकारी अस्पतालों से कई विशेषज्ञ और एमबीबीएस डॉक्टर्स की ड्यूटी चारधाम यात्रा मार्ग पर लगाई गई है, जो यात्रियों का हेल्थ चेकअप से लेकर स्वास्थ्य सबंधी समस्याओं के लिए यात्रा रूटों पर तैनात रहेंगे, लेकिन इस दौरान सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस स्वास्थ्य सुविधाओं का असर अधिकतर पहाड़ी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा.

इलाज के लिए भटक रहे मरीज.

मौजूदा समय में जिले में 276 डॉक्टरों के सापेक्ष 158 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इनमें से 20 डॉक्टर की तैनाती इस बार चारधाम यात्रा में की गई है, जिससे पहाड़ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गहरा असर पड़ा है.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश राणा ने बताया कि पौड़ी अस्पताल में 18 डॉक्टरों के सापेक्ष वर्तमान में मात्र 10 डॉक्टर ही जिला अस्पताल में हैं. साथ ही दो स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को चार धाम पर भेजा गया है.

पौड़ी: प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर डॉक्टरों की व्यवस्था तो कर दी गई है. लेकिन अन्य जगहों पर स्वास्थ्य सेवाएं डगमगाने लगी हैं. शहर से 2 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को चार धाम स्वास्थ्य सुविधा के लिए भेजा गया है. वहीं, वर्तमान में शहर में 18 डॉक्टरों के सापेक्ष सिर्फ 10 डॉक्टर तैनात हैं. डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है.

प्रदेश के तमाम सरकारी अस्पतालों से कई विशेषज्ञ और एमबीबीएस डॉक्टर्स की ड्यूटी चारधाम यात्रा मार्ग पर लगाई गई है, जो यात्रियों का हेल्थ चेकअप से लेकर स्वास्थ्य सबंधी समस्याओं के लिए यात्रा रूटों पर तैनात रहेंगे, लेकिन इस दौरान सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस स्वास्थ्य सुविधाओं का असर अधिकतर पहाड़ी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा.

इलाज के लिए भटक रहे मरीज.

मौजूदा समय में जिले में 276 डॉक्टरों के सापेक्ष 158 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इनमें से 20 डॉक्टर की तैनाती इस बार चारधाम यात्रा में की गई है, जिससे पहाड़ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गहरा असर पड़ा है.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश राणा ने बताया कि पौड़ी अस्पताल में 18 डॉक्टरों के सापेक्ष वर्तमान में मात्र 10 डॉक्टर ही जिला अस्पताल में हैं. साथ ही दो स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को चार धाम पर भेजा गया है.

Intro:उत्तराखंड में  7 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है यात्रा के लिए प्रदेश से डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है ताकि यात्रा के दौरान आने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा सके वहीं जनपद पौड़ी से भी डॉक्टरों को चारधाम के लिए भेजा गया है जिससे स्वास्थ्य सेवाएं डगमगाने लगी है पौड़ी से दो स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को चार धाम के लिए भेजा गया है और वर्तमान में 18 डॉक्टरों के सापेक्ष यहां पर मात्र 10  डॉक्टर तैनात है जिससे कि अस्पताल में मरीजों की संख्या कम होती जा रही है सभी लोग अपना उपचार के करवाने के लिए अन्य अस्पतालों में जा रहे हैं।


Body:उत्तराखण्ड के तमाम सरकारी अस्पतालो से कई स्पेस्लिस्ट और एमबीबीएस डॉक्टर्स की ड्यूटी इस बार भी यात्रा रूट पर लगाई गयी है जो यात्रियों का हैल्थ चेकअप से लेकर स्वास्थ सबंधी समस्याओं के लिए यात्रा रूटों पर तैनात रहेंगी। लेकिन इस दौरान सरकारी अस्पतालो में चिकित्सकों की कमी  से मरीजो को खासी दिक्कत होने लगी है। खासतौर पर इसका असली असर पहाड़ी क्षेत्रो पर  देखने को मिलेगा जहाँ स्वास्थ सेवाएं पहले से ही  डामाडोल हालात में रहती है। पौड़ी की ही  बात करें तो यहां पर लंबे समय से चिकित्सकों की कमी के चलते जनता काफी परेशान रहती है और अपने चार के लिए अन्य अस्पतालों में जाने को मजबूर होती है।


Conclusion:जनपद पौड़ी से भी 7 स्पेस्लिस्ट डॉक्टरों के साथ 13 एमबीबीएस डॉक्टरों  की तैनाती भी चारधाम में की गयी है जबकि जनपद में पहले से ही डॉक्टरों की  भारी कमी चल रही है। यहाँ मौजूदा समय में  276 डॉक्टरों  के सापेक्ष 158 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं इनमे से 20 डॉक्टर की तैनाती इस बार चारधाम  में की गयी है जिससे पहाड़ की स्वास्थ व्यवस्थाओ पर इसका गहरा असर पढ़ना भी लाज़मी है।वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक  रमेश राणा ने बताया कि पौड़ी में  18 डॉक्टरों के सापेक्ष  वर्तमान में मात्र 10 डॉक्टर ही जिला अस्पताल में है और दो स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को चार धाम पर भेजा गया है।
बाईट-रमेश राणा( मुख्य चिकित्सा अधीक्षक)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.