ETV Bharat / state

पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर केरल से पौड़ी पहुंचे क्रिस्टिन, कहा- विकास से विनाश की ओर बढ़ रहे - स्वच्छ जल के लिए मुहिम

क्रिस्टिन ने पांच साल पहले भी ऋषिकेश से बदरीनाथ तक का सफर किया था. तब अलकनंदा नदी को देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा था, लेकिन अब पांच साल बाद जब वो दोबार यहां आए तो देखा कि अलकनंदा नदी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

क्रिस्टिन रोड्रिक्स
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 7:09 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 8:00 PM IST

पौड़ी: स्वच्छ पर्यावरण और जल के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए केरल के क्रिस्टिन रोड्रिक्स बाइक से देश के सभी राज्यों में जा रहे हैं. अपनी इस बाइक यात्रा में क्रिस्टिन ये संदेश दे रहे हैं कि जीवन के लिए पृथ्वी पर जल और पर्यावरण का कितना महत्व है. मगंलवार को क्रिस्टिन उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पहुंचे.

क्रिस्टिन ने बताया कि वे सितंबर में केरल से निकलते थे. करीब 43 दिनों की यात्रा पूरी करने के बाद मगंलवार को वे पौड़ी पहुंचे, यहां से अब वो नेपाल की तरफ जाएंगे. क्रिस्टिन के मुताबिक वे अभीतक 14 राज्यों में घूम चुके है. इस दौरान वे लोगों को पानी और पर्यावरण की अहमियत बता रहे है. ताकि लोगों जागरुक हो सके और जल का संरक्षण करें.

पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर केरल से पौड़ी पहुंचे क्रिस्टिन

पढ़ें- उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम का सूरत-ए-हाल

क्रिस्टिन का मानना है कि आज हम विकास के नाम पर जंगल को काट रहे हैं. इस तरह हम विकास से विनाश की ओर बढ़ रहे हैं. जिस तरह आज हम नदियों में प्लास्टिक व गंदगी फेंक रहे है उससे हमारी आने वाली पीढ़ी को दूषित जल ही मिलेगा.

पढ़ें- यूं ही नहीं बना उत्तराखंड, दशकों के संघर्ष और शहादतों के बाद मिली अलग पहचान

क्रिस्टिन ने बताया कि पांच साल पहले वह ऋषिकेश से बदरीनाथ गए थे. तब अलकनंदा नदी को देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा था, लेकिन अब पांच साल बाद जब वो दोबार यहां आए तो देखा कि अलकनंदा नदी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यदि ऐसा ही होता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब भविष्य में हमें पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिलेगा.

पौड़ी: स्वच्छ पर्यावरण और जल के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए केरल के क्रिस्टिन रोड्रिक्स बाइक से देश के सभी राज्यों में जा रहे हैं. अपनी इस बाइक यात्रा में क्रिस्टिन ये संदेश दे रहे हैं कि जीवन के लिए पृथ्वी पर जल और पर्यावरण का कितना महत्व है. मगंलवार को क्रिस्टिन उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पहुंचे.

क्रिस्टिन ने बताया कि वे सितंबर में केरल से निकलते थे. करीब 43 दिनों की यात्रा पूरी करने के बाद मगंलवार को वे पौड़ी पहुंचे, यहां से अब वो नेपाल की तरफ जाएंगे. क्रिस्टिन के मुताबिक वे अभीतक 14 राज्यों में घूम चुके है. इस दौरान वे लोगों को पानी और पर्यावरण की अहमियत बता रहे है. ताकि लोगों जागरुक हो सके और जल का संरक्षण करें.

पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर केरल से पौड़ी पहुंचे क्रिस्टिन

पढ़ें- उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम का सूरत-ए-हाल

क्रिस्टिन का मानना है कि आज हम विकास के नाम पर जंगल को काट रहे हैं. इस तरह हम विकास से विनाश की ओर बढ़ रहे हैं. जिस तरह आज हम नदियों में प्लास्टिक व गंदगी फेंक रहे है उससे हमारी आने वाली पीढ़ी को दूषित जल ही मिलेगा.

पढ़ें- यूं ही नहीं बना उत्तराखंड, दशकों के संघर्ष और शहादतों के बाद मिली अलग पहचान

क्रिस्टिन ने बताया कि पांच साल पहले वह ऋषिकेश से बदरीनाथ गए थे. तब अलकनंदा नदी को देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा था, लेकिन अब पांच साल बाद जब वो दोबार यहां आए तो देखा कि अलकनंदा नदी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यदि ऐसा ही होता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब भविष्य में हमें पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिलेगा.

Intro:केरल के रहने वाले क्रिस्टिन रोड्रिक्स पर्यावरण और जल को साफ व स्वच्छ रखने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से सभी राज्यों में जाकर यह संदेश पहुंचा रहे हैं कि यह दोनों ही हमारे जीवन और हमारे पृथ्वी के लिए कितनी बहुमूल्य है। क्रिस्टिन सितंबर माह में अपने राज्य से निकले थे और अब पौड़ी पहुंचे हैं करीब 43 दिन के सफर करने के बाद अब पौड़ी से नेपाल की तरफ जाएंगे उनका बाइक से सफर करते हुए लोगों को यही संदेश देना है कि हमारे लिए पर्यावरण कितना बहुमूल्य है और हमारा जो पानी है उसे हमें आगे आने वाली पीढ़ी को साफ व स्वच्छ देना है इसके लिए हमें आज से ही अपना पानी और अपना पर्यावरण दोनों को बचाना होगा।


Body:हमारी धरती में बदल रहे पर्यावरण और दूषित हो रहे जल को बचाने के लिए क्रिस्टिन अभी तक 14 राज्यों में घूम चुके हैं वह अपनी बाइक की मदद से सभी राज्यों में घूम कर वहां की नदियों वहां के जंगलों के संरक्षण करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं उनका मानना है कि हम अपने विकास कार्यों के लिए जंगल से पेड़ काट रहे हैं लेकिन उसके एवज में हम अपने पर्यावरण को और धरती को समाप्त कर रहे हैं जिस तरह से हमारी नदियों में प्लास्टिक व गंदगी फेंकी जा रही है उससे आने वाले समय में हमारी पीढ़ी को दूषित पर्यावरण और दूषित जल ही मिल सकेगा इसलिए वह आग्रह कर रहे हैं कि हमें दोनों को ही समय रहते बचाना होगा।


Conclusion:उन्होंने बताया कि आज से 5 साल पहले वह ऋषिकेश से बद्रीनाथ गए थे अलकनंदा नदी को देखते हुए वह बहुत ही प्रशन्न थे लेकिन जब 5 साल बाद और दोबारा से अलकनंदा नदी को देखा तो उसमें उन्हें गंदगी का अंबार देखने को मिला जिससे वह काफी नाखुश हुए। उन्होंने कहा कि हमें अपने आने वाली पीढ़ी को साफ स्वच्छ पानी देना है जिसके लिए हमें आज से ही प्रयास करने होंगे और नदियों को साफ और स्वच्छ रखना होगा विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट के चलते हम अपने जंगलों का कटान तो कर रहे हैं लेकिन उन कटे हुए पेड़ों के स्थान पर हम दूसरे पेड़ नहीं लगा रहे हैं जिसके चलते हमारा पर्यावरण दूषित होता जा रहा है जिस को बचाने के लिए हमें समय रहते प्रयास करने होंगे।
बाईट-क्रिस्टिन रोड्रिक्स
Last Updated : Nov 5, 2019, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.