कोटद्वार: कंडाखाल क्षेत्र में कोटद्वार तहसीलदार विकास अवस्थी ने अवैध लकड़ी से भरा हुआ ट्रक पकड़ा है. तहसील परिसर में ही ट्रक को सीज कर दिया गया है. प्रशासन अभी ट्रक चालक और ठेकेदार के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रहा है.
पढ़ें- हरिद्वार में जिश्मफरोशी के काले कारोबार का खुलासा, यूपी के बीजेपी नेता समेत 5 गिरफ्तार
तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कांडाखाल के पास उन्हें एक ट्रक पौखाल की ओर जाता हुआ दिखा. उन्होंने ट्रक रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो उसमें लकड़ियां भरी हुई थीं. तहसीलदार ने ट्रक चालक और ठेकेदार से लकड़ियों के कागज मांगे तो वो नहीं दिखा पाए. इसके बाद तहसीलदार ट्रक को तहसील परिसर में ले आए, जहां उन्होंने ट्रक को सीज किया. अभी प्रशासन की टीम मामले की जांच कर रही है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. लैंसडौन वन प्रभाग में अवैध कटान किया जा रहा है, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है. जगह-जगह वन विभाग की चौकियां मौजूद हैं. बावजूद इसके लकड़ी तस्कर बड़ी आसानी से पेड़ों का अवैध कटान कर लकड़ियों की तस्करी कर रहे हैं और विभाग को इसी खबर तक नहीं होती है.