ETV Bharat / state

यूक्रेन से सकुशल लौटीं कोटद्वार की विभूति और पायल, बयां किये युद्ध के हालात - Vibhuti Bharadwaj of Kotdwar returned from Ukraine

यूक्रेन से भारतीयों की वापसी का सिलसिला जारी है. आज कोटद्वार की रहने वाली विभूति और पायल भी सकुशल अपने घर पहुंचीं. इन दोनों ने ही वहां से हालातों की जानकारी दी.

kotdwar-student-vibhuti-and-payal-safely-returned-from-ukraine
यूक्रेन से सकुशल लौटी कोटद्वार की विभूती और पायल
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 6:03 PM IST

कोटद्वार: यूक्रेन में गोलीबारी और भारी बमबारी के बीच कोटद्वार की विभूति भारद्वाज और पायल सुरक्षित घर वापस पहुंच गई हैं. इन दोनों ने ही घर वापसी के बाद यूक्रेन के हालातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. दोनों ने ही बताया कि इस समय यूक्रेन में हालात बहुत ही भयावह हैं. उन्होंने कहा यूक्रेन में हर बीतते दिन के साथ हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

कोटद्वार निवासी विभूति ने बताया कि वे यूक्रेन के वुकोवेनियम शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहीं हैं. 26 फरवरी की शाम को वे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से 27 को जौलीग्रांट पहुंचे. जिसके बाद आज वे कोटद्वार वापस अपने घर पहुंची हैं. उन्होंने बताया कि वे कॉलेज से रोमानिया बॉर्डर पहुंचे. जिसके बाद भारत सरकार की मदद से वे दिल्ली पहुंचे. विभूति ने बताया की हास्टल के कॉलेज से रोमानिया बॉर्डर तक उन्होंने बस के जरिये सफर किया. 4-5 घंटे रुकने के बाद फ्लाइट से वे वापस स्वदेश लौटीं. उन्होंने बताया उनकी वापसी का सारा खर्च भारत सरकार ने उठाया है.

यूक्रेन से सकुशल लौटी कोटद्वार की विभूती और पायल
पढ़ें- ऋषिकेश में हाथी ने साधु को कुचलकर मार डाला, दो ने भागकर बचाई जान

वहीं, पायल पंवार ने बताया कि वह युवानों में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं. उनके कॉलेज के कुछ ही दूरी पर एयरपोर्ट है, जिसके सामने पिछले चार दिनों से गोलीबारी व बमबारी हो रही थी. पायल ने बताया वे बस से उतरने के बाद 4-5 घंटे के पैदल मार्च के बाद बॉर्डर पहुंची. उन्होंने बताया रोमानिया बॉर्डर पर बहुत ठंड है. साथ ही पायल ने बताया कि उनका भाई खारकीव में ही फंसा है. उनके भाई ने फोन पर बताया कि वहां पर बिजली, पानी, खाने के सामान की कमी होने लगी है, जिसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं.

कोटद्वार: यूक्रेन में गोलीबारी और भारी बमबारी के बीच कोटद्वार की विभूति भारद्वाज और पायल सुरक्षित घर वापस पहुंच गई हैं. इन दोनों ने ही घर वापसी के बाद यूक्रेन के हालातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. दोनों ने ही बताया कि इस समय यूक्रेन में हालात बहुत ही भयावह हैं. उन्होंने कहा यूक्रेन में हर बीतते दिन के साथ हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

कोटद्वार निवासी विभूति ने बताया कि वे यूक्रेन के वुकोवेनियम शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहीं हैं. 26 फरवरी की शाम को वे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से 27 को जौलीग्रांट पहुंचे. जिसके बाद आज वे कोटद्वार वापस अपने घर पहुंची हैं. उन्होंने बताया कि वे कॉलेज से रोमानिया बॉर्डर पहुंचे. जिसके बाद भारत सरकार की मदद से वे दिल्ली पहुंचे. विभूति ने बताया की हास्टल के कॉलेज से रोमानिया बॉर्डर तक उन्होंने बस के जरिये सफर किया. 4-5 घंटे रुकने के बाद फ्लाइट से वे वापस स्वदेश लौटीं. उन्होंने बताया उनकी वापसी का सारा खर्च भारत सरकार ने उठाया है.

यूक्रेन से सकुशल लौटी कोटद्वार की विभूती और पायल
पढ़ें- ऋषिकेश में हाथी ने साधु को कुचलकर मार डाला, दो ने भागकर बचाई जान

वहीं, पायल पंवार ने बताया कि वह युवानों में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं. उनके कॉलेज के कुछ ही दूरी पर एयरपोर्ट है, जिसके सामने पिछले चार दिनों से गोलीबारी व बमबारी हो रही थी. पायल ने बताया वे बस से उतरने के बाद 4-5 घंटे के पैदल मार्च के बाद बॉर्डर पहुंची. उन्होंने बताया रोमानिया बॉर्डर पर बहुत ठंड है. साथ ही पायल ने बताया कि उनका भाई खारकीव में ही फंसा है. उनके भाई ने फोन पर बताया कि वहां पर बिजली, पानी, खाने के सामान की कमी होने लगी है, जिसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं.

Last Updated : Feb 28, 2022, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.