कोटद्वार: ड्रग्स फ्री देवभमि अभियान के तहत कोटद्वार पुलिस ने 9.30 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. न्यायालय में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
कोटद्वार अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद सुयाल के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पुलिस ने काशीरामपुर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान लकड़ी पड़ाव निवासी नदीम के पास से 4.70 ग्राम एवं ग्रास्टनगंज निवासी शिवम गुसाईं के पास 4.60 ग्राम स्मैक बरामद की है. दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- कैंची धाम के पास कार पर गिरा बोल्डर, ड्राइवर की मौके पर मौत, तीन की हालत गंभीर
वहीं, कोटद्वार पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत 28 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ कोटद्वार रोडवेज बस स्टेशन में प्रेमव्रत सिंह निवासी धुमाकोट को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चंद सुयाल ने बताया कि नशे की प्रवृत्ति के रोकथाम के लिए नशे के बड़े कारोबारियों संलिप्त पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.