कोटद्वार: प्रदेश सरकार पर नगर निगम कोटद्वार की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए मेयर हेमलता नेगी एक दिवसीय उपवास पर बैठ गई हैं. नगर निगम कोटद्वार के कार्यालय के बाहर एक दिवसीय उपवास पर बैठीं मेयर का आरोप है कि प्रदेश सरकार कोटद्वार के विकास में रोड़ा बन रही है. इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों सहित सैकड़ों की तादाद में समर्थकों ने मेयर के साथ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.
वहीं, मेयर के उपवास पर बैठ जाने के बाद कोटद्वार विधायक व वन मंत्री हरक सिंह रावत ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि मेयर साहिबा कोटद्वार में विकास कार्य कर नहीं रही हैं, लेकिन उपवास पर बैठकर नौटंकी कर रही हैं. मुझे उनसे ये उम्मीद नहीं थी.
ये भी पढ़ें: बदल रही देहरादून रेलवे स्टेशन की तस्वीर, तय समय से पहले काम पूरा होने की उम्मीद
मेयर हेमलता नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार कोटद्वार नगर के विकास में रोड़ा बन रही है. कोटद्वार नगर निगम द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को पास नहीं कर रही हैं. साथ ही कोटद्वार नगर निगम के साथ सरकार भेदभाव कर रही है, जहां ऋषिकेश नगर निगम को 4 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है. वहीं, ऋषिकेश से अधिक आबादी वाले कोटद्वार नगर निगम को महज एक करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है. जबकि, सरकार के स्तर पर किसी भी प्रस्ताव को पास नहीं किया जा रहा है.
मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कोटद्वार मेयर के उपवास को लेकर कहा कि मेयर के पास कोई काम नहीं रह गया है. उनसे नगर में फैला हुआ कूड़ा भी नहीं हटाया जा रहा है. आज के समय में एक से एक मशीनें आ गई है, जिनके द्वारा 2 दिन में कूड़े का निस्तारण किया जा सकता है. लेकिन वह कुछ करना ही नहीं चाहतीं और उपवास पर बैठकर नौटंकी कर रही हैं.