कोटद्वारः सरकार आपके द्वार को लेकर जिला प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी द्वारा नगर के जशोधरपुर में एक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें सिंचाई, पेयजल, लोक निर्माण, समाज कल्याण, विद्युत विभाग, पुलिस, राजस्व, नगर निगम, पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं, इस मौके पर उपजिलाधिकारी द्वारा जनता की शिकायतें सुनी गईं. जिसमें सबसे अधिक शिकायतें सिंचाई विभाग, पेयजल विभाग और लोक निर्माण विभाग की रही. उप जिलाअधिकारी द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए. जबकि, एक दर्जन से भी अधिक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः गैराज में धूल फांक रही 'किंग ऑफ इंडियन रोड', कभी होती थी सियासत और स्टेटस का सिंबल
उपजिलाधिकारी योगेश मेहता ने बताया कि जशोधपुर में जनता दरबार लगाया गया. जिसमें सिंचाई, पेयजल और लोक निर्माण विभाग व गैस एजेंसी की सबसे ज्यादा शिकायतें थीं. शिकायतों की गिनती अभी तक नहीं हो पाई लेकिन अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया. कुछ शिकायतों के लिए धन की स्वीकृति की आवश्यकता है. उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों व जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है. कई मामले उच्चस्तरीय थे उनकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी जाएगी.