ETV Bharat / state

पौड़ी में जल संस्थान का लाखों रुपये दबाकर बैठे हैं सरकारी विभाग, जिला अस्पताल सबसे ऊपर

जिला मुख्यालय पौड़ी में एक दर्जन ऐसे विभाग हैं जिन्होंने जल संस्थान का बिल जमा नहीं किया है. वित्तीय वर्ष समाप्त होने की कगार पर है लेकिन इन बकायेदारों ने अभी तक पानी का बिल भुगतान नहीं किया है. ऐसे में विभाग अब इनके कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है.

pauri
पौड़ी
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 3:25 PM IST

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में एक दर्जन ऐसे विभाग हैं जो जल संस्थान के सबसे बड़े बकायदार हैं. वित्तीय वर्ष समाप्त होने पर है लेकिन इन बकायेदारों ने अभी तक पानी का बिल भुगतान नहीं किया है. आलम यह है कि पेयजल विभाग अब इनके कनेक्शन काटने की तैयारी में जुट गया है. हालांकि, विभाग ने अभी 15 मार्च तक की समय सीमा तय की है लेकिन इन विभागों से बिल जमा करवाने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं.

सहायक अभियंता जल संस्थान सोहन सिंह जेठूड़ी ने बताया कि विभाग में इस वित्तीय वर्ष करोड़ों रुपये का पानी का बिल जमा होना है. उन्होंने बताया कि इन विभागों को पूर्व में नोटिस भी जारी किये गये हैं. बावजूद इसके अभी तक इनके बिल जमा नहीं हुए हैं. शासन से लंबित भुगतान के आदेश प्राप्त हुए हैं.

जल संस्थान का लाखों रुपये दबाकर बैठे हैं सरकारी विभाग.

सहायक अभियंता सोहन सिंह जेठूड़ी ने बताया कि बकाएदारों में सबसे ऊपर जिला अस्पताल पौड़ी है. जिला अस्पताल के पास 10 लाख 44 हजार का बिल लंबित है. पुलिस लाइन का 7 लाख 34 हजार, खंड कार्यालय खिर्सू का 2 लाख 54 हजार, प्रधानाचार्य नगर पालिका नंबर 10 का 2 लाख 32 हजार, क्षेत्र विकास अधिकारी खिर्सू का 2 लाख 7 हजार, सहायक अभियंता लघु सिंचाई का 1 लाख 29 हजार और राजकीय भूमि संरक्षण व प्रशिक्षण केंद्र का 1 लाख 4 हजार रुपये का बिल लंबित है.
पढ़ें- बदरीनाथ हाईवे पर बन गया बर्फ का पहाड़ !, रोड साफ करने में BRO को छूट रहे पसीने

उन्होंने बताया कि सभी बड़े बकायेदारों को लिखित में सूचित कर दिया गया है. इसके अलावा 15 मार्च के बाद डुगडुगी बजा कर लंबित भुगतान को जमा करने को कहा जायेगा. इसके उपरांत कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी.

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में एक दर्जन ऐसे विभाग हैं जो जल संस्थान के सबसे बड़े बकायदार हैं. वित्तीय वर्ष समाप्त होने पर है लेकिन इन बकायेदारों ने अभी तक पानी का बिल भुगतान नहीं किया है. आलम यह है कि पेयजल विभाग अब इनके कनेक्शन काटने की तैयारी में जुट गया है. हालांकि, विभाग ने अभी 15 मार्च तक की समय सीमा तय की है लेकिन इन विभागों से बिल जमा करवाने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं.

सहायक अभियंता जल संस्थान सोहन सिंह जेठूड़ी ने बताया कि विभाग में इस वित्तीय वर्ष करोड़ों रुपये का पानी का बिल जमा होना है. उन्होंने बताया कि इन विभागों को पूर्व में नोटिस भी जारी किये गये हैं. बावजूद इसके अभी तक इनके बिल जमा नहीं हुए हैं. शासन से लंबित भुगतान के आदेश प्राप्त हुए हैं.

जल संस्थान का लाखों रुपये दबाकर बैठे हैं सरकारी विभाग.

सहायक अभियंता सोहन सिंह जेठूड़ी ने बताया कि बकाएदारों में सबसे ऊपर जिला अस्पताल पौड़ी है. जिला अस्पताल के पास 10 लाख 44 हजार का बिल लंबित है. पुलिस लाइन का 7 लाख 34 हजार, खंड कार्यालय खिर्सू का 2 लाख 54 हजार, प्रधानाचार्य नगर पालिका नंबर 10 का 2 लाख 32 हजार, क्षेत्र विकास अधिकारी खिर्सू का 2 लाख 7 हजार, सहायक अभियंता लघु सिंचाई का 1 लाख 29 हजार और राजकीय भूमि संरक्षण व प्रशिक्षण केंद्र का 1 लाख 4 हजार रुपये का बिल लंबित है.
पढ़ें- बदरीनाथ हाईवे पर बन गया बर्फ का पहाड़ !, रोड साफ करने में BRO को छूट रहे पसीने

उन्होंने बताया कि सभी बड़े बकायेदारों को लिखित में सूचित कर दिया गया है. इसके अलावा 15 मार्च के बाद डुगडुगी बजा कर लंबित भुगतान को जमा करने को कहा जायेगा. इसके उपरांत कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.