पौड़ी: राजकीय जूनियर हाईस्कूल पुंडेरगांव में दो छात्राओं के साथ एक शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत करने के मामले में शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग की टीम जांच के लिए जयहरीखाल क्षेत्र के राजकीय जूनियर हाईस्कूल पुंडेरगांव पहुंची है, जहां मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
राजकीय जूनियर हाईस्कूल पुंडेरगांव के एक शिक्षक प्रदीप गुंसाई पर आरोप लगे हैं कि उसने इस स्कूल की दो छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की. मामले की शिकायत छात्राओं ने यहां की प्रधानाध्यापिका से की तो प्रधानाध्यापिका ने लिखित में शिकायत लेकर उच्च अधिकारियों को मामले की पड़ताल के लिए पत्र प्रेषित किया. प्रधानाध्यापिका ने खंड शिक्षा अधिकारी को इस मामले की शिकायत काफी पहले कर दी थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो मामले ने तूल पकड़ा और अब ये मामला उत्तराखंड शिक्षा सचिव तक जा पहुंचा.
यह भी पढे़ं-छात्र संगठन SFI की 50वीं सालगिरह, सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल
ऐसे में उत्तराखंड शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने शिक्षा विभाग को कड़ी फटकार लगाते हुए मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए. अब मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है. शिक्षा विभाग मामले की पड़ताल के लिए इस स्कूल तक पहुंचा है. प्रधानाध्यापिका से मामले की जानकारी जुटाई जा रही है. मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच करवाई जा रही है. अगर लगाए गए आरोप सही सिद्ध हुए तो शिक्षक पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.