कोटद्वार: रिखणीखाल ब्लॉक के डाबरी गांव में एक टाइगर दिखने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जख्मी हालत में होने के कारण टाइगर गुरुवार सुबह से एक पुलिया के पास झाड़ियों में दुबका हुआ है. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टाइगर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है.
बता दें कि गढ़वाल वन प्रभाग देवीयोंखाल के पास पुल के नीचे नदी किनारे एक टाइगर घायल अवस्था में मिला. टाइगर के घायल होने के कारणों का पता लगाने और उपचार के लिए देहरादून से वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट की टाइगर विशेषज्ञ टीम रवाना हो गई है. गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ ने पोखड़ा रेंज के वन कर्मियों को टाइगर की सुरक्षा में तैनात कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक रिखणीखाल ब्लॉक के जीआईसी डाबरी के छात्रों ने सुबह 9 बजे स्कूल जाते समय पुल के पास नदी किनारे एक टाइगर को झाड़ियों में पड़ा देखा. छात्रों ने इसकी जानकारी शिक्षकों को दी. जिसके बाद शिक्षकों ने गढ़वाल वन प्रभाग के पोखड़ा रेंज के वन कर्मियों को टाइगर के घायल होने की सूचना दी.
ये भी पढ़े: गंगा करेगी यमुना का 'उद्धार', ट्रंप के लिए लिया गया ये फैसला
वहीं आशंका जताई जा रही है कि कार्बेट टाइगर रिजर्व के जंगलों से भटक कर टाइगर रिखणीखाल क्षेत्र की ओर पहुंचा.