श्रीनगर: पौड़ी में कल्जीखाल ब्लॉक के उड्डा गांव में एक घायल गुलदार का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. लेकिन जब वन विभाग की टीम गुलदार को ट्रैंकुलाइज कर रेंज कार्यालय नागदेव पौड़ी ला रही थी, गुलदार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुलदार आपसी संघर्ष में घायल हुआ प्रतीक हो रहा है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा.
वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने कहा कि गुलदार की उम्र लगभग 4 से 5 लग रही होगी. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष गुलदार के घायल होने का कारण माना जा रहा है.
पढ़ें-पार्टी पर कभी नहीं बनाया दबाव, आज बहुगुणा की तो कल मेरी भी तारीफ करेंगे त्रिवेंद्र: हरक
वहीं, गुलदार की मौत की एक अन्य वजह भोजन न मिलना भी हो सकती है क्योंकि गुलदार काफी कमजोर नजर आ रहा था. अनिल भट्ट का कहना है कि हालांकि, गुलदार के मौत की असल वजह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.