श्रीनगर: कोरोना के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर भी बूरा प्रभाव पड़ा है. रोजगार छिनने के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी वापस प्रदेश लौट रहे हैं. ऐसे में उनके लिए रोजागार सुनिश्चित करना सरकार के लिए चुनौती है. दुग्ध सहकारिता समितियों के जरिए प्रवासियों को रोजगार दिया जाएगा.
दुग्ध उत्पादन से जुड़ने के लिए प्रवासी तीन से पांच गायों के जरिए अपनी डेयरी खोल सकते हैं. इसके लिए सरकार अनुदान देगी. साथ ही आंचल डेयरी इनसे दूध भी खरीदेगी.
यह भी पढ़ें-वर्ल्ड मिल्क डे: दुग्ध क्षेत्र में सबसे ज्यादा तरक्की कर रहा नैनीताल
श्रीनगर दुग्ध संघ के अध्यक्ष हरेंद्र नेगी ने बताया कि प्रवासियों को प्रदेश में ही रोजगार से जोड़ने के लिये ये योजना चलाई जा रही है, जिसमें 20 प्रतिशत अनुदान पर ऋण भी दिया जाएगा.