कोटद्वार/लक्सर: कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडाउन के प्लेन नदी में प्रभाग के द्वारा पर्यटन क्षेत्र विकसित करने के नाम पर अवैध खनन करवाया जा रहा है. आलम यह है कि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बहने वाली प्लेन नदी में दिनदहाड़े जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉलियों से खनन किया जा रहा है. जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्रॉली की आवाज से वन्य जीवों के आवास में खलल पड़ रहा है. जबकि, जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर लक्सर में उपजिलाधिकारी ने अवैध खनन की शिकायत पर छह ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन को सीज किया है.
बता दें कि यह क्षेत्र वन प्रभाग टाइगर रिजर्व में आता है, इस क्षेत्र में किसी भी तरह की गतिविधियों पर पूर्ण रोक है. उसके बाद भी वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत के कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग में बहने वाली नदियों में जेसीबी व टैक्ट्रर ट्रॉलियों से खनन करवाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस नदी में टाइगर व अन्य वन्यजीव जंगल से निकल कर पानी की तलाश में आते हैं.
पढ़ें-अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग 15 दिन के लिए बंद, इस मार्ग से होगी आवाजाही
ग्रामीण सुदेश, मनीष कुमार, किशोरी लाल, अनिल नेगी, सुनील नेगी ने कहा कि जब ग्रामीण अपने गांव में निर्माण कार्य के लिए इस नदी से रेत बजरी या पत्थर निकालते हैं तो टाइगर रिजर्व का हवाला देकर प्रभाग के कर्मचारी भगा देते हैं. लेकिन अब मशीनों से नदी में अवैध खनन करवाया जा रहा है. वहीं, जब इस संबंध में कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडाउन के उप वन संरक्षक किशन चंद से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने जानकारी देने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जंगल सफारी का कार्य चल रहा है, जिसके मुख्य द्वार बनाने के लिए नदी में जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन करवाया जा रहा है.
लक्सर में अवैध खनन पर कार्रवाई: लक्सर क्षेत्र की भीकमपुर में जेसीबी मशीन लगाकर खनन माफिया द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना पर लक्सर उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने मौके पर छह ट्रैक्टर ट्रॉली व एक जेसीपी मशीन को पकड़कर सीज किया. उपजिलाधिकारी की कार्रवाई से खनन-माफिया में खलबली मची हुई है. वहीं, लक्सर उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता का कहना है कि लक्सर में अवैध खनन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खनन माफिया के हौसले तोड़ने के लिए लगातार कार्रवाई की जाएगी.